न्यूयॉर्क: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच ओवल ऑफिस में मीडिया के सामने हुई बहस के बाद दुनिया भर के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। रूस से भी प्रतिक्रिया आई है। यूरोपीय नेताओं ने जहां जेलेंस्की को लेकर अपना समर्थन जताया है। वहीं अमेरिका में कुछ सांसदों ने ऐसी परिस्थिति के लिए ट्रंप और जेडी वेंस की आलोचना की है। 

यूरोपीय संघ की प्रतिक्रिया

यूरोपीय संघ के प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा ने जेलेंस्की को आश्वासन दिया कि वह 'कभी अकेले नहीं होंगे।' यूरोपीय आयोग और परिषद के अध्यक्षों ने सोशल मीडिया पर एक संयुक्त बयान में जेलेंस्की को संबोधित करते हुए कहा, 'मजबूत बनो, बहादुर बनो, निडर बनो, हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए आपके साथ काम करना जारी रखेंगे।'

ब्लॉक के शीर्ष राजनयिक काजा कैलास ने यूरोपीय शक्तियों और वाशिंगटन के बीच 'ट्रान्साटलांटिक गठबंधन' के अमेरिका के नेतृत्व पर सवाल उठाया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज, यह स्पष्ट हो गया कि आज़ाद दुनिया को एक नए नेता की ज़रूरत है। यह हम यूरोपीय लोगों पर निर्भर है कि हम इस चुनौती को स्वीकार करें।'

फ्रांस ने कहा- रूस ने यूक्रेन पर हमला किया

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि यूक्रेन युद्ध में रूस ने हमला किया था। मैक्रों ने पत्रकारों से कहा, 'एक आक्रामक है और वह रूस है। एक आक्रमण झेल रहे लोग हैं जो यूक्रेन हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'तीन साल पहले यूक्रेन की मदद करने और रूस पर प्रतिबंध लगाने और ऐसा करना जारी रखने के लिए हम बिल्कुल सही थे।'

बाद में उन्होंने जेलेंस्की के खिलाफ ट्रंप के आरोपों का जिक्र करते हुए आगे कहा कि 'अगर कोई तीसरे विश्व युद्ध के लिए खेल रहा है, तो वह व्लादिमीर पुतिन हैं।'

कनाडा ने कहा- यूक्रेन को समर्थन जारी रखेंगे

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि रूस ने अवैध तरीके से यूक्रेन पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कनाडा आने वाले दिनों में भी यूक्रेन को समर्थन देना जारी रखेगा। ट्रूडो ने एक्स पर लिखा, 'तीन साल से यूक्रेन साहस और जवाबी कार्रवाई के साथ मुकाबला कर रहा है। उनकी लड़ाई लोकतंत्र, आज़ादी और संप्रभुता के लिए है, यह एक ऐसी लड़ाई है जो सबके लिए मायने रखती है।'

जर्मनी ने क्या कहा?

जर्मनी के संभावित अगले चांसलर बनने जा रहे फ्रेड्रिख मर्त्ज ने एक्स पर एक पोस्ट में जेलेंस्की को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया। मर्त्ज ने कहा, 'हमें इस भयानक युद्ध में कभी भी हमलावर और पीड़ित के बीच भ्रमित नहीं करना चाहिए।' निवर्तमान चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने भी यूक्रेन के लिए समर्थन व्यक्त किया। जर्मनी के विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने कहा कि कीव की 'शांति और सुरक्षा की तलाश हमारी है।'

ट्रंप के समर्थन में हंगरी, इटली ने क्या कहा?

हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन, जो ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक हैं, उन्होंने 'शांति के लिए बहादुरी से' खड़े होने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मजबूत शख्स शांति लाता है, कमजोर युद्ध करता है।'

इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अमेरिका, यूरोप और उनके सहयोगियों से यूक्रेन युद्ध पर 'बिना देरी' के एक मीटिंग बुलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, 'बिना किसी देरी के एक शिखर सम्मेलन की आवश्यकता है...इस बारे में स्पष्ट रूप से बात करने के लिए कि हम आज की प्रमुख चुनौतियों से कैसे निपटना चाहते हैं, जिसकी शुरुआत यूक्रेन से होगी, जिसका हमने हाल के वर्षों में मिलकर बचाव किया है।'

यह भी पढ़ें- ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस की शुरुआत कैसे हुई...यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बाद में क्या कहा?

नीदरलैंड, पोलैंड और स्पेन की प्रतिक्रिया

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने एक्स पर कहा, 'यूक्रेन के लिए डच समर्थन कम नहीं हुआ है। विशेष रूप से अब। हम स्थायी शांति चाहते हैं और रूस द्वारा शुरू की गई आक्रामकता के युद्ध का अंत चाहते हैं।'

वहीं, पोलैंड भी यूक्रेन के समर्थन में नजर आया। यूक्रेन का बड़ा समर्थक पहले से माने जाने वाले पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने जेलेंस्की को संबोधित एक पोस्ट में कहा, 'प्रिय यूक्रेनी दोस्तों, आप अकेले नहीं हैं।'

विवाद के बाद स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा कि उनका देश युद्धग्रस्त यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'यूक्रेन, स्पेन आपके साथ खड़ा है।'

रूस और ब्रिटेन से क्या प्रतिक्रिया आई?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने ट्रंप और जेलेंस्की, दोनों से बातचीत की है। इसकी जानकारी 10 डाउनिंग स्ट्रीट की प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि स्टार्मर का जेलेंस्की को समर्थन जारी है। इस हफ्ते के आखिर में जेलेंस्की को ब्रिटेन के दौरे पर भी पहुंचना है। 

प्रवक्ता ने कहा, 'स्टार्मर यूक्रेन के लिए संप्रभुता और सुरक्षा पर आधारित स्थायी शांति का रास्ता खोजने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।'

अमेरिकी सांसदों ने क्या कहा?

अमेरिका में कई डेमोक्रेट् सांसदों ने ट्रंप और वेंस पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हितों में काम करने का आरोप लगाया। चक शूमर ने कहा, 'ट्रंप और वेंस पुतिन का गंदा काम कर रहे हैं। सीनेट डेमोक्रेट कभी भी स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए लड़ना बंद नहीं करेंगे।'

वहीं, नेब्रास्का के रिपब्लिकन प्रतिनिधि डॉन बेकन ने बैठक की आलोचना करते हुए इसे 'अमेरिका की विदेश नीति के लिए एक बुरा दिन' बताया। बेकन ने कहा, 'यूक्रेन स्वतंत्रता, मुक्त बाजार और कानून का शासन चाहता है। यह पश्चिम का हिस्सा बनना चाहता है। रूस हमसे और हमारे पश्चिमी मूल्यों से नफरत करता है। हमें स्पष्ट होना चाहिए कि हम स्वतंत्रता के लिए खड़े हैं।'

यह भी पढ़ें- ट्रंप और जेलेंस्की के बीच 2019 से ही खराब होने लगे थे रिश्ते...उस विवाद की कहानी