अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों की छंटनी
वॉशिंगटन: अमेरिका में करीब 10 हजार सरकारी कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय सरकार पर बोझ को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए 9500 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। सलाहकार एलन मस्क के साथ मिलकर ट्रंप ने यह बड़ा फैसला लिया।
हटाए गए ज्यादातर सरकारी कर्मचारी ऊर्जा, रिटायर फौजियों के मामलों को देखने सहित स्वास्थ्य और मानव सेवा (एचएचएस) जैसे अहम विभागों से हैं।
अमेरिका में शुक्रवार से शुरू हुई छंटनी ने देश में यूनियनों, सरकार के अधिकारियों और श्रमिकों के बीच चिंता बढ़ा दी है। इनमें से कई लोगों ने संघीय संस्थानों को फिर से नया आकार देने में मस्क की भूमिका की वैधता को चुनौती देना भी शुरू कर दिया है।
नौकरशाही को कम करने का लक्ष्य
अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों में छंटनी की ताजा कार्रवाई ट्रंप की लंबे समय से चली आ रही दलीलों के बाद देखने को मिली है। ट्रंप मौजूदा संघीय नौकरशाही को गैरजरूरी रूप से काफी फैला हुआ बताते रहे हैं। छंटनी में अभी ज्यादातर उन लोगों पर गाज गिरी है जो नौकरी के पहले साल में हैं और प्रोबेशन पीरियड भी इनका खत्म नहीं हुआ था। ऐसे में इनके पास कम कानूनी सुरक्षा है।
मौजूदा कदम ट्रंप और मस्क की कटौती योजना को दर्शाता है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 75,000 संघीय कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से नौकरी से अलग होते हुए बायआउट स्वीकार कर चुके हैं।
ट्रंप-मस्क के फैसले पर उठ रहे सवाल
अमेरिका में यूनियनों और श्रमिकों ने अचानक की गई छंटनी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 100,000 से अधिक संघीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेशनल फेडरेशन ऑफ फेडरल एम्प्लॉइज के कार्यकारी निदेशक स्टीव लेनकार्ट ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मस्क की भागीदारी प्रमुख क्षेत्रों से सरकारी निगरानी को हटाने और उद्योगों पर किसी प्रकार के नियंत्रण को खत्म करने का प्रयास नजर आता है।
लेनकार्ट ने कहा, 'यह वास्तव में उद्योग और अविश्वसनीय रूप से धनी व्यक्तियों के रास्ते से सरकार को हटाने के बारे में है, यही वजह है कि मस्क इसके बारे में इतने उत्साहित हैं।'
वहीं, अनुभवी और रक्षा विभाग के पूर्व कर्मचारी निक गियोइया ने निकाले जाने के बाद अपना दुख व्यक्त किया है। निक हाल ही में अमेरिकी कृषि विभाग की आर्थिक अनुसंधान सेवा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा, 'एक अनुभवी के रूप में, मुझे ऐसा लगता है कि मेरे देश ने मुझे धोखा दिया है। यह एक खेल जैसा लगता है, जिसमें वास्तविक जीवन के प्रभावित होने की कोई परवाह नहीं की जा रही है।'
आने वाले दिनों में होगी और छंटनी!
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में अमेरिकी सरकार के कई और विभागों में छंटनी होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंटरनल रेवेन्यू सर्विस में हजारों कर्मचारियों को निकालने की तैयारी की जा रही है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार 15 अप्रैल से पहले इस विभाग से बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाला जा सकता है।
ट्रंप कहते रहे हैं कि अमेरिकी पूर्व की सरकारें काफी पैसा बर्बाद कर रही थीं। इससे कर्ज बढ़ता जा रहा था। ट्रंप के अनुसार अमेरिका पर लगभग 36 ट्रिलियन का कर्ज है और ऐसे में सरकारों को मौजूदा व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है। ट्रंप ने सत्ता संभालने के बाद एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (दक्षता विभाग) का प्रमुख बनाया है। ऐसे में सरकार के खर्चों में कटौती से जुड़े बड़े फैसले मस्क के हाथों में हैं।