Photograph: (आईएएनएस)
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका इस समय भारत के साथ व्यापार समझौते के करीब पहुंच गया है। ट्रंप ने कहा कि यह व्यापार घाटे को खत्म करने और टैरिफ के माध्यम से अमेरिकी प्रभाव को बनाए रखने के उनके प्रयासों का हिस्सा है। ट्रंप की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने सोमवार को ही दक्षिण कोरिया और जापान सहित 14 देशों से आयात पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
भारत को लेकर क्या बोले ट्रंप?
ट्रम्प ने इजराइल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक निजी रात्रिभोज के दौरान पत्रकारों से कहा, 'हम भारत के साथ एक समझौता करने के करीब हैं। हमने यूनाइटेड किंगडम के साथ एक समझौता किया है। हमने चीन के साथ एक समझौता किया है।'
ट्रम्प ने कहा कि हालांकि प्रमुख साझेदारों के साथ बातचीत में प्रगति हुई है, लेकिन जो देश अमेरिकी शर्तों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं हैं, उन्हें नए टैरिफ नोटिफिकेशन का सामना करना पड़ेगा।
ट्रंप ने कहा, 'हमने अन्य देशों से मुलाकात की और हमें नहीं लगता कि हम कोई सौदा कर पाएंगे, इसलिए हम उन्हें एक पत्र भेज रहे हैं। हम विभिन्न देशों को पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा।'
ट्रंप ने हालांकि भारत के साथ संभावित ट्रेड डील के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने कुछ देशों के लिए अपने रुख में लचीलेपन का संकेत दिया। उन्होंने कहा, 'कुछ देश के लिए शायद थोड़ा-बहुत हम लचीले करेंगे, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके पास कोई कारण है या नहीं।'
ट्रंप ने किन 14 देशों में लगाया नया टैरिफ
इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान, मलेशिया, ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया, बोस्निया, बांग्लादेश, सर्बिया, कंबोडिया और थाईलैंड से आयात पर टैरिफ बढ़ा दिया।
टैरिफ स्लैब 1 अगस्त से लागू होंगे। ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा पोस्ट किए गए पत्रों के अनुसार अमेरिका इन देशों पर टैरिफ का एक नया दौर लागू करेगा। दक्षिण कोरिया और जापान को 25% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। म्यांमार और लाओस पर 40% टैरिफ लगाया जाएगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका पर 30% टैरिफ लगाया जाएगा। कजाकिस्तान, मलेशिया और ट्यूनीशिया पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा।
दक्षिण कोरिया- 25% टैरिफ
जापान- 25% टैरिफ
म्यांमार- 40% टैरिफ
लाओस- 40% टैरिफ
दक्षिण अफ्रीका- 30% टैरिफ
कजाकिस्तान- 25% टैरिफ
मलेशिया- 25% टैरिफ
ट्यूनीशिया- 25% टैरिफ
इंडोनेशिया- 32% टैरिफ
बोस्निया और हर्जेगोविना- 30% टैरिफ
बांग्लादेश- 35% टैरिफ
सर्बिया- 35% टैरिफ
कंबोडिया- 36% टैरिफ
थाईलैंड- 36% टैरिफ