बांग्लादेश और म्यांमार के हिस्सों को अलग कर नया देश बनाने की साजिश, बांग्लादेश में एयर बेस बनाना चाहता है यह देश, प्रधानमंत्री शेख हसीना का दावा

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पिछले साल यह आरोप लगाया था कि सेंट मार्टिन द्वीप को बांग्लादेश नैशनल पार्टी अमेरिका के हाथों में बेचना चाहती है।

एडिट
Conspiracy to create new country by separating parts Bangladesh Myanmar usa wants to build air base in Bangladesh claims pm Sheikh Hasina

पर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Photo: IANS)

ढाका: बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सेंट मार्टिन द्वीप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बीडी न्यूज 24 के मुताबिक, शेख हसीना ने यह दावा किया है कि बांग्लादेश और म्यांमार के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक नई ईसाई देश बनानी की साजिश रची जा रही है।

शेख हसीना ने बिना किसी देश के नाम लिए हुए कहा है कि एक "अंग्रेज देश" बंगाल की खाड़ी पर अपना बेस स्थापित करना चाहता है। अपनी अवामी लीग पार्टी के नेतृत्व में 14 वें पार्टी गठबंधन की एक बैठक में उन्होंने इसका खुलासा किया है।

यही नहीं उन्होंने विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नैशनल पार्टी पर चुनाव को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है। शेख हसीना ने पिछले साल यह भी आरोप लगाया था कि सेंट मार्टिन द्वीप को बांग्लादेश नैशनल पार्टी अमेरिका के हाथों में बेचना चाहती है।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने क्या आरोप लगाया

द यूरेशियन टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन सहित कई पश्चिमी देश एक नई ईसाई देश बनाने की साजिश रच रही है। दावा है कि ये देश गुप्त तरीके से कुकी-चिन नेशनल फ्रंट (KNF) और परेश बरुआ के यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) जैसे क्षेत्रीय विद्रोही समूहों के साथ गठबंधन किया है।

बिना भारत के नाम लिए हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि बांग्लादेश और म्यांमार से कुछ हिस्से लेकर "पूर्वी तिमोर जैसा एक ईसाई राज्य" बनाने की योजना बनाई जा रही है।

शेख हसीना ने यह भी दावा किया है कि एक 'श्वेत देश' के व्यक्ति ने उन्हें यह भी पेशकेश दी है कि अगर बांग्लादेश में विदेशी हवाई बेस बनाने की इजाजत दी जाती है तो उन्हें पुनर्निर्वाचन में आसानी होगी।

यही नहीं ऐसा करने पर वे सत्ता में आसानी से बने भी रहेंगे। शेख हसीना ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय संप्रभुता को प्राथमिकता देते हुए इस पेशकश को ठुकरा दिया है। उनके अनुसार, हिंद महासागर के ऐतिहासिक महत्व और कारोबार के बेहतरीन रास्तों को देखते हुए बहुत पहले से कई देशों की नजर बंगाल की खाड़ी पर है।

एयर बेस बनने पर कई देश हो सकते हैं टारगेट

प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर बांग्लादेश में विदेशी एयर बेस बनाने की इजाजत दी जाती है तो इससे कई देश को निशाना बनाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस तरह से बेस बनाने की इजाजत देने पर भविष्य में समस्याएं भी पैदा हो सकती है।

सेंट मार्टिन द्वीप के लिए कौन सा देश है इच्छुक

हालांकि बैठक के दौरान शेख हसीना ने किसी देश का नाम नहीं लिया कि कौन सा देश यहां पर एयर बेस बनाना चाहता है। लेकिन रिपोर्ट के कहा गया है कि सेंट मार्टिन द्वीप पर अमेरिकार एयर बेस बनाना चाहता है।

जून 2023 के एक संसदीय सत्र के दौरान बांग्लादेश की वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष राशेद खान मेनन ने यह आरोप लगाया था अमेरिका सेंट मार्टिन द्वीप पर नजर रख रहा है। यही नहीं उन्होंने अमेरिकी वीजा नीतियों में भी बदलवा करने का आरोप लगाया था।

सेंट मार्टिन द्वीप क्या है

बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्वी भाग में स्थित सेंट मार्टिन द्वीप एक छोटा सा द्वीप है जिस पर बांग्लादेश का कंट्रोल है। यह कॉक्स बाजार-टेकनाफ प्रायद्वीप से लगभग नौ किलीमीटर किमी दक्षिण में है। इसकी सीमा म्यांमार से भी लगता है।

सैलानियों में यह द्वीप काफी लोकप्रिय है और यहां पर टूरिज्म का व्यापार काफी अच्छा है। इस द्वीप को लेकर काफी सालों से विवाद चलता आ रहा है। दावा है कि कई देश इस द्वीप पर अपनी नजर रख रहे हैं।

द्वीप को लेकर अमेरिका ने क्या कहा है

सेंट मार्टिन द्वीप को लेकर बांग्लादेश में काफी राजनीति होती है। पिछले साल जून में यह अफवाह उड़ी थी कि अमेरिका अवामी लीग सरकार का पक्ष लेने के बदले में सेंट मार्टिन द्वीप का कंट्रोल लेने की बात कही है।

इस अफवाह के वायरल होने के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का बयान भी सामने आया है। मिलर ने द्वीप को लेकर किसी भी चर्चा या फिर इस तरह से इरादा रखने वाले अफवाह से इंकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article