यूक्रेन में दो नागरिकों के पकड़े जाने पर रूस को सैन्य समर्थन के दावों को चीन ने किया खारिज

यूक्रेन में दो नागरिकों को पकड़े जाने पर चीन ने उन दावों को खारिज किया है जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि चीनी रूस को सैन्य सहायता दे रहा है।

china rejects claims of military involvement in russia ukraine war after arrested two people

चीनी ने यूक्रेन में दो आदमियों को पकड़े जाने के बाद युद्ध में शामिल होने के दावों को किया खारिज Photograph: (आईएएनएस)

बीजिंगः चीन ने यूक्रेन के उन दावों को खारिज किया है जिसमें यूक्रेन ने चीन पर आरोप लगाया था कि उनके सैनिक रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की तरफ से लड़ रहे हैं। इस संबंध में बीजिंग की तरफ से बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इन आरोपों को निराधार बताया गया है। 

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने घोषणा की थी कि यूक्रेनी सैनिकों ने दो चीनी आदमियों को पकड़ा है। इसके साथ ही जेलेंस्की ने कहा था कि ये लोग पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में रूस की तरफ से लड़ रहे थे। इस दौरान जेलेंस्की ने दावा किया था कि रूसी सेना में और अधिक चीनी लोग शामिल हैं। 

जेलेंस्की ने क्या कहा?

जेलेंस्की ने यह भी कहा था कि उन्होंने इस संबंध में यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की है और उन्हें निर्देश दिया है कि वह बीजिंग से संपर्क करें और पता करें कि चीन का इस पर क्या प्रतिक्रिया है?

रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है जब यूक्रेन ने चीन पर ऐसा आरोप लगाया है। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जिआन ने बीजिंग में कहा कि चीन ने यूक्रेन युद्ध को राजनैतिक रूप से हल करने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाई है। 

प्रवक्ता लिन जिआंग ने रोजाना दी जाने न्यूज ब्रीफिंग के दौरान कहा कि चीनी सरकार ने हमेशा अपने नागरिकों से संघर्ष क्षेत्रों से दूर रहने, किसी भी तरह के सैन्य संघर्ष से दूर रहने को कहा है। इसके साथ ही लिन ने कहा कि चीनी सरकार ने नागरिकों से कभी भी किसी सैन्य अभियान में भाग लेने से मना किया है। 

चीन ने फरवरी 2022 से रूस द्वारा यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हमले करने से रूस के साथ गहरे राजनयिक संबंध बनाए रखे हैं। इसके साथ ही बीजिंग ने ऊर्जा और उपभोक्ता वस्तुओं में व्यापार के जरिए आर्थिक जीवनरेखा की पेशकश की है। हालांकि चीन ने रूस को सेना की टुकड़ियां, हथियार या सैन्य विशेषज्ञता नहीं प्रदान की है। 

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हुए तीन साल पूरे हो चुके हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति पद की वापसी के बाद युद्धविराम को लेकर कई बैठकें हुई जरूर लेकिन युद्धविराम को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article