चीन ने अमेरिका पर दायर किया मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला?

चीन ने अमेरिका पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने को लेकर मुकदमा दायर किया है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय की प्रवक्ता ने इसकी सूचना दी कि डब्ल्यूटीओ में यह मुकदमा दायर किया गया है।

Chaina Filed A lawsuit Against America

चीन ने अमेरिका के खिलाफ दायर किया मुकदमा Photograph: (आईएएनएस)

बीजिंग: अमेरिका द्वारा अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के जवाब में, चीन ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के विवाद निपटान तंत्र के तहत मुकदमा दायर किया है और डब्ल्यूटीओ नियमों के अनुसार आगामी प्रक्रियायों को आगे बढ़ाएगा। 

चीनी वाणिज्य मंत्रालय की नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता ने यह बात कही।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने क्या बताया?

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ह याडोंग ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन से आयातित चीनी उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना एकतरफावाद और संरक्षणवाद का एक विशिष्ट उदाहरण है। यह व्यवहार डब्ल्यूटीओ के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।

अमेरिका द्वारा अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के जवाब में, चीन ने डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान तंत्र के तहत मुकदमा दायर किया है। 14 मार्च को, अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान तंत्र के अंतर्गत परामर्श स्वीकार कर लिया। चीन डब्ल्यूटीओ के नियमों के अनुसार आगामी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article