वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन, कनाडा और मैक्सिको पर जो टैरिफ लगाया गया था, वह चार मार्च (मंगलवार) से लागू हो गया। इसको लेकर बीते कई दिनों से अटकलें चल रहीं थीं जो कि समाप्त हो गई हैं। ट्रंप ने इन देशों के खिलाफ टैरिफ लगाने की घोषणा पिछले महीने ही की थी। हालांकि इस पर 30 दिनों के रोक लगा दी गई थी क्योंकि ट्रंप ने इन देशों से फेंटेनाइल के प्रवाह को अमेरिका में रोकने या फिर सीमित करने के लिए कहा था।
बीते सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से कहा गया कि टैरिफ को लेकर कनाडा और मैक्सिको के साथ समझौते की कोई जगह नहीं है। यह योजना मंगलवार से लागू होगी। प्रस्तावित योजना के मुताबिक, कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाना था। वहीं, चीन पर भी 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा की गई थी।
टैरिफ लागू होने के बाद कनाडा, मैक्सिको और चीन की तरफ से अमेरिका पर जवाबी कार्यवाई की गई है।
कनाडा, मैक्सिको और चीन ने अमेरिका को क्या जवाब दिया?
कनाडा की प्रतिक्रिया
अमेरिका द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के जवाब में कनाडा के नेता जस्टिन ट्रुडो ने 30 बिलियन कनाडाई डॉलर के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ मंगलवार से लागू होंगे। इसके साथ ही 125 बिलियन कनाडाई डॉलर के अमेरिकी सामानों पर बाकी प्रतिशोधात्मक टैरिफ 21 दिनों के भीतर लगाए जाएंगे।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ट्रुडो के हवाले से लिखा है कि " हमारे टैरिफ तब तक लागू रहेंगे जब तक कि अमेरिकी व्यापार कार्यवाई वापस नहीं ले ली जाती और यदि अमेरिकी टैरिफ बंद नहीं होते हैं तो हम कई गैर टैरिफ उपायों को आगे बढ़ाने के लिए प्रांतों और क्षेत्रों के साथ सक्रिय चर्चा में हैं। "
मैक्सिको- हमारे पास हैं बैकअप योजनाएं
मैक्सिको की तरफ से भी कहा गया है कि यदि अमेरिकी प्रधानमंत्री टैरिफ योजनाओं के तहत आगे बढ़ते हैं तो उसके पास बैकअप योजनाएं हैं। मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने को लेकर देश तैयार है। हालांकि इस बारे में उन्होंने ज्यादा विवरण नहीं दिया है।
चीन- कई अमेरिकी उत्पादों पर लगाए टैरिफ
वहीं, चीन ने भी अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने पर कृषि उत्पादों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा कि वह कृषि उत्पादों सोयाबीन और मक्का से लेकर डेयरी प्रोडक्ट और बीफ पर 10 से 15 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा।
रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी उत्पादों सोयाबीन, पोर्क, बीफ, फल, सब्जी, डेयरी प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत प्रतिशोधात्मक टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। चीनी वित्त मंत्रालय के अनुसार, चिकन, गेहूं, मक्का और कॉटन पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। टैरिफ के साथ-साथ चीन ने 25 अमेरिकी कंपनियों पर निर्यात और निवेश प्रतिबंध भी लगाया।