ब्रिटेन के ईसाई सांसद ने ली श्रीमद भगवद गीता की शपथ, ऋषि सुनक की पार्टी से जीते हैं चुनाव

बॉब ब्लैकमैन अपने भारत समर्थक रुख के लिए काफी लोकप्रिय हैं खासकर कश्मीर जैसे मुद्दे के लिए वे काफी चर्चा में रहते हैं।

एडिट
Britain Christian MP Bob Blackman takes oath on Bible Shrimad Bhagavad Geeta wins elections from Rishi Sunak party

कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन (फोटो-X@BobBlackman)

लंदन: ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें बाइबिल और श्रीमद भगवद गीता लेकर शपथ लेते हुए देखा जा सकता है।

दरअसल, हाल ही में ब्रिटेन का आम चुनाव खत्म हुआ है जिसमें किएर स्टार्मर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी की 14 साल बाद सत्ता में वापसी हुई है और पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार हुई है।

ब्रिटेन के हैरो ईस्ट सीट से जीते हैं बॉब ब्लैकमैन 

इस चुनाव में ब्रिटेन के हैरो ईस्ट सीट से कंजर्वेटिव पार्टी के नेता को जीत हासिल हुई है। इस बार के चुनाव में 11,680 वोटों से उनकी जीत हुई है। 2019 के चुनाव में उन्हें 8170 वोट मिले थे। ब्लैकमैन ने अपने मतदाताओं को पांचवें कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने के लिए धन्यवाद दिया है।

भारत का स्पोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं बॉब

चुनाव जीतने के बाद बॉब ब्लैकमैन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में शपथ लिया है जिसका वीडियो सामने आया है। शपथग्रहण के दौरान बॉब ब्लैकमैन को बाइबिल और श्रीमद भगवद गीता लेकर शपथ लेते हुए देखा गया है। बॉब ब्लैकमैन अपने भारत समर्थक रुख के लिए काफी लोकप्रिय हैं खासकर कश्मीर जैसे अन्य मुद्दे के लिए वे काफी चर्चा में रहते हैं।

 पद्म श्री से भी सम्मानित हो चुके हैं सांसद बॉब 

ब्रिटेन और भारत में 'बॉब-भाई' के नाम से जाने जाने वाले ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन को साल 2020 में पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। सांसद बॉब लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक रहे हैं।

वे पीएम मोदी को तब से जानते हैं जब वे गुजरात के सीएम थे। उन्होंने मोदी की चुनावी जीत का जश्न मनाने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग भी लिया है और उनकी यूके यात्राओं के दौरान उनका स्वागत भी किया है।

सासंद बॉब दिन में 12 बार जाते हैं मंदिर

बता दें कि ब्लैकमैन कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा के बारे में मुखर रहे हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को रद्द करने का समर्थन भी किया है और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने वाले भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की निंदा भी की है। उन्होंने विशेष रूप से पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान को घेरा भी है।

बॉब ब्लैकमैन जिस सीट से चुनाव लड़ते हैं वहां पर भारतीयों की आबादी अधिक है। हाल में दिए गए एक इंटरव्यू में सांसद बॉब ने कहा है कि वे दिन में 12 बार मंदिर का दर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article