गाजा में 6 बंधकों के शव बरामद, इजराइल ने जारी की तस्वीरें

हमास के आतंकवादियों ने प\u200dिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल में हमला कर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों का अपहरण कर लिया था। 110 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं। इजराइल ने कहा है क\u200dि इनमें से 39 बंधक मर चुके हैं।

एडिट
Bodies of six hostages recovered in Gaza, Israel released photos

गाजा में छह बंधकों के शव बरामद, इजरायल ने जारी की तस्वीरें (फोटो- IANS)

तेल अवीव: इजराइली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी के राफा क्षेत्र में एक सुरंग से दो महिलाओं समेत छह बंधकों के शव बरामद किया है। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मृतकों की पहचान हर्ष गोल्डबर्ग, ईडन येरुशालमी, कार्मेल गैट, अल्मोग सारूसी, एलेक्स लुब्नोव और ओरी डैनिनो के रूप में हुई है।

घटना पर क्या बोले जो बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, "रव‍िवार सुबह, राफा शहर के नीचे एक सुरंग में, इजराइली बलों ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए छह लोगों के शव बरामद किए। बंधकों में से एक अमेरिकी नागरिक, हर्ष गोल्डबर्ग-पोलिन था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हर्श उन निर्दोष लोगों में शामिल थे, जिन पर सात अक्टूबर को इजराइल में शांति के लिए आयोजित एक संगीत समारोह में भाग लेने के दौरान हमला किया गया था।" इससे पहले 24 अप्रैल को हमास ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें गोल्डबर्ग-पोलिन ने कहा कि बंदी "नरक" में रह रहे हैं।

इजराइल में बड़े विरोध प्रदर्शन की हुई घोषणा

बंधकों के शव बरामद होने के बाद रविवार को इजराइल के बंधकों और लापता परिवारों के फोरम ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की। बंधकों के कई रिश्तेदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले फोरम ने रविवार को सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए जनता से आह्वान किया।

विपक्ष ने इजराइल की सरकार पर लगाया यह आरोप

फोरम ने कहा क‍ि हमारी सरकार ने बंधकों को मरने के ल‍िए छोड़ द‍िया है। उन्‍हें मुक्‍त कराने का कोई प्रयास नहीं क‍िया गया। विपक्ष के नेता यायर लैपिड ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर महत्वहीन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया।

बता दें कि हमास के आतंकवादियों ने प‍िछले साल सात अक्टूबर को इजराइल में हमला कर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और 251 लोगों का अपहरण कर लिया था। 110 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं। इजराइल ने कहा है क‍ि इनमें से 39 बंधक मर चुके हैं।

(समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article