Photograph: (X)
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान में भारी तनाव के बीच गुरुवार को लाहौर में धमाकों की कई आवाजे सुने जाने की खबरें सामने आई हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार लाहौर में वाल्टन एयरफील्ड के पास कई धमाके हुए हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार धमाकों की तीन आवाजें सुनी गई हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विस्फोट की आवाज वाल्टन एयरपोर्ट के नजदीक गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में सुनी गई है।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें स्थानीय लोग शेयर कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक धमाकों की आवाज के बाद अफरातफरी का माहौल है। फिलहाल इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है। वीडियो में धमाके के बीच सायरन की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं।
स्थानीय मीडिया और लोगों द्वारा साझा किए गए कुछ वीडियो में लाहौर की सड़कों पर दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है। वीडियो में नजर आता है कई लोग अपने घरों से बाहर निकलकर डर के मारे सड़कों पर जमा हो गए हैं। शहर में वालटन रोड पर लगातार तीन विस्फोटों की आवाज सुनाई देने के बाद आसमान में धुएं उठते भी नजर आ रहे हैं।
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को दिया था कल अंजाम
इससे पहले भारत ने 6 और 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। भारत ने 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रेन से सटीक हमले किए थे। भारत की इस कार्रवाई में 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। भारत ने यह कार्रवाई पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के जवाब में किया था। पहलगाम आतंकी हमले में 22 लोगों की हत्या कर दी गई थी।
बहरहाल, भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में कई एयर रूट को बंद कर दिया गया था। पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार कल ही लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को भी बंद किया गया था। पाकिस्तान ने कहा है कि वह भी भारत की कार्रवाई का जवाब देने का अधिकार रखता है।