बेरूत/तेल अवीवः लेबनान के हिजबुल्लाह समूह ने उसके नेता और संस्थापकों में से एक हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। इजराइली सेनी (आईडीएफ) ने पहले ही दावा कर दिया था कि शुक्रवार को उसके बेरूत पर किए एयरस्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ मारा गया। लेकिन समूह ने इससे इनकार करता रहा। अब उसने भी बयान जारी कर नसरल्लाह के मारे जाने की बात स्वीकार की है।

शनिवार को जारी एक बयान में हिजबुल्लाह ने कहा कि नसरल्लाह "अपने साथी शहीदों से जा मिले हैं।" इस बयान में हिजबुल्लाह ने वादा किया कि वह "दुश्मन के खिलाफ युद्ध जारी रखेगा और फिलिस्तीन का समर्थन करता रहेगा।"  फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने भी शनिवार को कहा कि हिजबुल्लाह के नेता सैयद हसन नसरल्लाह की मृत्यु हो चुकी है, जैसा कि इजराइल ने एक दिन पहले दावा किया था।

हसन नसरल्लाह ने तीन दशकों से अधिक समय तक इस सशस्त्र समूह का नेतृत्व किया था। उसकी मौत से मध्य पूर्व के संघर्षों में बड़ा बदलाव आ सकता है।

हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर ईरान की कड़ी प्रतिक्रिया

हसन नसरल्लाह की मौत पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उसने इजराइल के हवाई हमले को "नरसंहार" करार दिया है जिसमें हिजबुल्लाह नेता की मौत हो गई। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 2006 के युद्ध के बाद से यह हिजबुल्लाह के गढ़ पर सबसे घातक हमला था।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार से शुरू हुए हवाई हमलों में छह लोग मारे गए और 91 घायल हुए। लेबनान में सोमवार से अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं, जो 1975-90 के गृहयुद्ध के बाद से सबसे घातक हिंसा का दिन था।

ये भी पढ़ेंः हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह कौन है जिसे इजराइल ने मारने का किया है दावा

इजराइल ने नसरल्लाह के अलावा और किन लोगों के मारे जाने का दावा किया

आईडीएफ ने यह भी दावा किया नसरल्लाह के साथ-साथ आतंकवादी संगठन के कई अन्य कमांडर भी मारे गए। इनमें हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे का कमांडर अली कार्की भी शामिल है। लेबनानी आतंकी ग्रुप का मुख्यालय बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह में एक आवासीय इमारत के नीचे स्थित था।

आईडीएफ की ओर से कहा गया, "आईडीएफ पुष्टि करता है कि हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के लीडर और इसके संस्थापकों में से एक हसन नसरल्लाह को कल मार गिराया गया, साथ ही हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की और अन्य हिजबुल्लाह कमांडरों को भी मार गिराया गया।"

नसरल्लाह के खात्मे के बाद आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा, "मैसेज क्लियर है, हम हर उस शख्स तक पहुंचना जानते हैं जो इजराइल राज्य के नागरिकों के लिए खतरा है।" इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह के गढ़ों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में नसरल्लाह की बेटी जैनब की भी मौत हो गई, हालांकि हिजबुल्लाह या लेबनानी मीडिया की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है।

क्रमांक नाम पद स्थिति
1 हसन नसरल्लाह हिजबुल्लाह का महासचिव  मौत (Eliminated)
2 इब्राहिम अकील हिजबुल्लाह के ऑपरेशंस के प्रमुख और रिदवान फोर्स का कमांडर मौत
3 फुआद शुक्कर हिजबुल्लाह के सबसे उच्च सैन्य कमांडर, संगठन की रणनीतिक यूनिट का प्रमुख मौत
4 अली करकी दक्षिणी मोर्चे का कमांडर मौत
5 विस्साम अल-तवील रिदवान फोर्स का कमांडर मौत
6 तालेब सामी अब्दुल्लाह "नासिर" यूनिट का कमांडर मौत
7 मोहम्मद नासर "अजीज" यूनिट का कमांडर मौत
8 मोहम्मद कासिम अल-अत्तर रिदवान फोर्स के ट्रेनिंग यूनिट का कमांडर मौत
9 हसन यूसुफ अब्द अल-सत्तार रिदवान फोर्स में ऑपरेशंस का चीफ मौत
10 हसन अहमद हदरी रिदवान फोर्स के हथियार यूनिट का प्रमुख मौत
11 अब्दुल्लाह अब्बास तुघराई समुद्री ऑपरेशंस का कमांडर मौत
12 अबू हसन सैयद हिजबुल्लाह इंजीनियरिंग के प्रमुख और उत्तरी फोर्स का कमांडर मौत
13 मोहम्मद इस्सम हमद रिदवान फोर्स में कमांड और ऑपरेशंस का अधिकारी मौत
14 अब्बास सामी मौसावी सीमा पर आक्रमणकारी ऑपरेशंस का कमांडर मौत
15 सामेर अब्द अल-हलीम तलावी गोलान हाइट्स में ऑपरेशंस का कमांडर मौत
16 मोहम्मद अहमद रिंगा समुद्री फोर्स का कमांडर मौत
17 हसन हुसैन अल-माज़री रिदवान फोर्स में उत्तरी मोर्चे का कमांडर मौत

बेरूत पर इजराइल का फिर एयरस्ट्राइक, ईरानी मिसाइलों को बनाया निशाना

इजराइल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाने के बाद शनिवार तड़के बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह में फिर से हमले शुरू किए। इजरायली सेना का कहना है कि इन हमलों का टारगेट सिविलियन बिल्डिंग्स के नीचे रखा हिजबुल्लाह के हथियारों का जखीरा था। बेरूत में चश्मदीदों ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमान शहर के दक्षिणी उपनगर के ऊपर उड़ान भर रहे थे और एक घंटे के भीतर कई बार रिहायशी इलाके में बमबारी की। हमलों से पहले, इजराइली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा था कि हिजबुल्लाह के जिन हथियारों को निशाना बनाया गया उनमें 'ईरानी मिसाइलें भी शामिल थीं।'