तुलसी गबार्ड ने क्या कहा जिस पर बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने जताया है ऐतराज?

तुलसी गबार्ड ने बांग्लादेश की बिगड़ती स्थिति की आलोचना की थी। गबार्ड ने साथ ही कहा था कि ट्रंप प्रशासन वैश्विक स्तर पर 'इस्लामी आतंकवाद' को बढ़ावा देने वाली विचारधारा को हराने के लिए प्रतिबद्ध है।

tulsi gabbard

Photograph: (IANS)

ढाका: मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के कथित उत्पीड़न पर अमेरिकी इंटेलिजेंस प्रमुख तुलसी गबार्ड की टिप्पणी का खंडन किया है। बांग्लादेश की सरकार की ओर से कहा गया कि तुलसी गबार्ड की टिप्पणियां 'किसी भी सबूत या विशिष्ट आरोपों पर आधारित नहीं हैं।'

मुहम्मद यूनुस के कार्यालय की ओर से सोमवार की आधी रात के आसपास एक फेसबुक पोस्ट पर कहा गया, 'वे (गबार्ड की टिप्पणियाँ) पूरे देश को एक व्यापक अनुचित ब्रश से चित्रित कर रहे हैं।' 

पोस्ट में आगे कहा गया, 'गबार्ड का एक भारतीय टीवी चैनल में दिया गया बयान बांग्लादेश की छवि और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने वाला है, एक ऐसा देश जिसकी इस्लाम की पारंपरिक प्रथा प्रसिद्ध रूप से समावेशी और शांतिपूर्ण रही है और जिसने उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में उल्लेखनीय प्रगति की है।'

तुलसी गबार्ड ने बांग्लादेश और इस्लामी आतंकवाद पर क्या कहा था?

तुलसी गबार्ड तीन दिनों के भारत दौरे पर हैं। उन्होंने बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल और अशांति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि ट्रंप प्रशासन 'इस्लामी आतंकवाद' की विचारधारा को हारने के लिए प्रतिबद्ध है।  

समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख ने बांग्लादेश की बिगड़ती स्थिति की आलोचना की थी। गबार्ड ने कहा कि ट्रंप प्रशासन वैश्विक स्तर पर 'इस्लामी आतंकवाद' को बढ़ावा देने वाली विचारधारा को हराने के लिए प्रतिबद्ध है।

गबार्ड ने आगे कहा, 'हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों का लंबे समय से उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और हत्या, अमेरिकी सरकार, राष्ट्रपति ट्रंप के लिए चिंता का एक प्रमुख क्षेत्र रहा है।'

गबार्ड के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के साथ बातचीत शुरू कर दी है। अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने बांग्लादेश सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ‘इस्लामिक खिलाफत’ का मंच तैयार करने के लिए चरमपंथी तत्वों और आतंकवादियों की ओर से की जा रही नापाक साजिशों के बारे में भी बात की। 

उन्होंने इसे ‘वैश्विक पैटर्न’ बताया और कहा कि ट्रंप प्रशासन इस तरह के खतरे से निपटने में अपनी नीतियों को प्राथमिकता दे रहा है। अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 'कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद' के मंसूबों को हराने के लिए अपना रुख स्पष्ट किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article