बांग्लादेश में KFC और बाटा की दुकानों पर क्यों हो रही तोड़फोड़ और लूटपाट?

Photo Credit : आईएएनएस

बांग्लादेश में हजारों प्रदर्शनकारियों ने KFC, बाटा, डोमिनोज और पूमा जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की दुकानों पर तोड़फोड़ और लूटपाट की। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि इनका संबंध इजराइल से है।

ये प्रदर्शन इजराइल द्वारा गाजा में किए गए हमले के विरोध में हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भी नारे लगाए गए हैं।

Photo Credit : आईएएनएस

प्रदर्शनकारी बारिशाल, ढाका, और सियालहट जैसे शहरों में सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर इन प्रदर्शनों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

पुलिस ने अब तक 70 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। यह कदम बांग्लादेश में पहली वैश्विक निवेश बैठक से पहले उठाया गया है।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, प्रदर्शनकारी इन ब्रांडों को इजराइल से जुड़े होने का आरोप लगाकर निशाना बना रहे हैं, जबकि इनका इजराइल से कोई वास्तविक संबंध नहीं है।

Photo Credit : आईएएनएस

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों द्वारा बाटा के शोरूम में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटनाएं देखी गईं। लूटे गए जूते बाद में फेसबुक मार्केटप्लेस पर बिक्री के लिए देखे गए।

बाटा ने इन हमलों की निंदा की है और कहा है कि उनका इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष से कोई संबंध नहीं है। बाटा एक चेक गणराज्य की कंपनी है।

पूमा, जो जर्मनी की कंपनी है, ने भी इस तरह के हमलों का सामना किया है। कंपनी ने 2018 में इजराइल फुटबाल एसोसिएशन का प्रायोजक बनने पर विरोध का सामना किया था, लेकिन यह समझौता 2024 में समाप्त हो गया।

Photo Credit : आईएएनएस

डोमिनोज और पिज्जा हट जैसी अमेरिकी कंपनियों को भी तोड़फोड़ का सामना करना पड़ा है। इनका भी इजराइल के साथ कोई सीधा संबंध नहीं है।

Photo Credit : IANS

ये प्रदर्शन इस बात को दर्शाते हैं कि कैसे गलतफहमियाँ और अफवाहें बड़े पैमाने पर हिंसा और अशांति को जन्म दे सकती हैं।

Photo Credit : आईएएनएस