बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में 17 सदस्य, छात्र नेताओं को मिले महत्वपूर्ण मंत्रालय

एडिट
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में 17 सदस्य, छात्र नेताओं को मिले महत्वपूर्ण मंत्रालय

ढाकाः बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के मुख्य समन्वयकों में से एक छात्र नेता नाहिद इस्लाम को शुक्रवार को देश की नवगठित अंतरिम सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी और डाक मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।

बीते 5 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़कर भारत आने के बाद बांग्लादेश में गुरुवार रात अंतरिम सरकार ने शपथ ली, जिसमें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है।

किस छात्र नेता के पास कौन से मंत्रालय

सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के एक अन्य प्रमुख नेता आसिफ महमूद को युवा एवं खेल मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं,  यूनुस ने रक्षा, शिक्षा, रेलवे, कृषि, वाणिज्य आदि सहित कई प्रमुख मंत्रालय अपने पास रखे हैं।

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले छात्र नेता नाहिद अब देश में अंतरिम सरकार के गठन में भी एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभरे हैं।

उन्होंने शेख हसीना के ढाका से जाने के बाद न केवल बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन और सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान के साथ कई दौर की चर्चा की, बल्कि यूनुस को अंतरिम सरकार में शामिल होने के लिए राजी करने में भी प्रमुख भूमिका निभाई।

उन्होंने आश्वासन दिया था कि अंतरिम राष्ट्रीय सरकार में छात्र समुदाय और नागरिक समाज के सदस्यों का उचित प्रतिनिधित्व होगा।

गुरुवार दोपहर जब यूनुस ढाका पहुंचे तो हवाई अड्डे पर सेना प्रमुख जमान और नाहिद इस्लाम सहित कई छात्र नेताओं ने उनका स्वागत किया।

अंतरिम सरकार में 17 सदस्य हैं जो मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से लेकर पूर्व केंद्रीय बैंक गवर्नर और पूर्व चुनाव आयुक्त तक विभिन्न पृष्ठभूमियों से आते हैं।

IANS इनपुट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article