रूस में हुआ था प्लेन पर हमला, विमान हादसे पर अजरबैजान का आरोप- क्रैश का सच छिपाने के लिए गढ़ी जा रही झूठी कहानी

इससे पहले, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव से फोन पर बात की और विमान हादसे को दुखद घटना बताते हुए उसके लिए माफी मांगी।

एडिट
There was an attack on a plane in Russia, Azerbaijan blames the plane crash - a false story fabricated to hide the truth of the crash

रूस में हुआ था प्लेन पर हमला, विमान हादसे पर अजरबैजान का आरोप- क्रैश का सच छिपाने के लिए गढ़ी गई झूठी कहानी (फोटो- IANS)

बाकू: अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रविवार को कहा है कि रूस के ग्रोज़्नी के पास हुए जमीनी हमले के कारण विमान हादसा हुआ। उन्होंने मॉस्को पर सच्चाई छिपाने का आरोप लगाते हुए रूस से 'गलती' स्वीकार करने और माफी मांगने की मांग की। यह जानकारी अजरबैजान के राज्य टेलीविजन ने दी।

राष्ट्रपति अलीयेव ने खेद जताते हुए कहा कि रूस में 'कुछ' लोग दुर्घटना की सच्चाई को छिपाने के लिए झूठी कहानियों के जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

राज्य समाचार एजेंसी एज़र्टैग के अनुसार, राष्ट्रपति अलीयेव ने कहा कि सच्चाई यह है कि रूसी हवाई क्षेत्र में ग्रोज़्नी शहर के पास विमान पर बाहर से हमला हुआ था, जिसके बाद विमान अपना नियंत्रण खो बैठा था।

राष्ट्रपति अलीयेव ने यह भी कहा कि हमें पता है कि एयर डिफेंस सिस्टम के कारण विमान ने नियंत्रण खो दिया था और जमीन से हमले के कारण विमान की पिछली हिस्से को गंभीर नुकसान हुआ था।

इल्हाम अलीयेव ने इस बात पर जोर दिया कि दुर्घटना आकस्मिक थी और जानबूझकर किया गया कोई आतंकवादी कृत्य नहीं था, लेकिन उन्होंने रूस से 'जिम्मेदारी' स्वीकार करने और अजरबैजान से समय पर माफी मांगने की मांग की।

अजरबैजान विमान हादसे को लेकर व्लादिमीर पुतिन ने मांगी थी माफी

हादसे को लेकर शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से फोन पर बात की थी। उन्होंने इसे "दुखद घटना" बताते हुए राष्ट्रपति अलीयेव से माफी मांगी थी।

पुतिन ने विमान पर हमले की सीधे तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन यह माना कि जब विमान ग्रोज़नी शहर में उतरने का प्रयास कर रहा था, उस समय रूसी हवाई सुरक्षा वहां सक्रिय थी।

हालांकि, बातचीत में पुतिन यह स्वीकार करने से बचते रहे कि विमान रूसी गोलीबारी की चपेट में आया था। क्रेमलिन ने इस घटना के लिए उसी दिन ग्रोजनी में यूक्रेनी ड्रोन के हमले को जिम्मेदार ठहराया।

अजरबैजान ने क्या आरोप लगाया था

इससे पहले, अजरबैजान के परिवहन मंत्री राशद नबीयेव ने कहा था कि विमान को "बाहरी हस्तक्षेप" का सामना करना पड़ा और उसे आंतरिक और बाहरी क्षति हुई थी।

हादसे में बचे लोगों ने बताया कि जब विमान ग्रोजनी के ऊपर था, तो उन्होंने तीन धमाकों की आवाज सुनी। इससे पहले, बाकू ने कहा था कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि विमान पर रूसी हवाई क्षेत्र में हमला हुआ था। इस घटना को लेकर अजरबैजान ने रूस से जवाबदेही की मांग की है।

विमान में सबसे ज्यादा अजरबैजान के थे यात्री

25 दिसंबर को उड़ान संख्या जे2-8243 वाला विमान कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई है। कजाकिस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने बताया कि इस हादसे में 28 लोग जीवित बच गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा कि विमान में 62 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य सवार थे, कुल 67 लोग थे। कजाख मीडिया के अनुसार, विमान में सवार यात्रियों में अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के छह और किर्गिस्तान के तीन नागरिक थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article