अमेरिकी जमीन से असीम मुनीर की परमाणु हमले की धमकी, कहा- आधी दुनिया अपने साथ ले डूबेंगे

हाल में भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा पर आए मुनीर ने सिंधु नदी पर नियंत्रण की कोशिश को लेकर भारत पर निशाना साधा।

asim munir promoted as field marshal

Photograph: (यूट्यूब- (https://www.youtube.com/watch?v=OBCy9ZM0MmM))

न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने कथित तौर पर अमेरिका में बोलते हुए भारत के खिलाफ परमाणु धमकी दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनके देश को भारत की ओर से अस्तित्व का खतरा पैदा होता दिखा तो इस्लामाबाद 'आधी दुनिया को तबाह कर देगा।'

टैम्पा में व्यवसायी और मानद वाणिज्य दूत अदनान असद द्वारा आयोजित एक रात्रिभोज में मुनीर ने उपस्थित लोगों से कहा, 'हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम बर्बाद हो रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।'

अमेरिकी जमीन पर खड़े होकर किसी तीसरे देशों के इस तरह परमाणु हमले की धमकी देने का यह संभवत: पहला वाकया है। ये दिलचस्प इसलिए भी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले 7 महीनों के कार्यकाल में ही कई जंगे रोकने का दावा कर चुके हैं और शांति की बात करते हुए नोबेल पुरस्कार की आस लगाए बैठे हैं।

सिंधु नदी पर बांध को लेकर मुनीर की गीदरभभकी

हाल में भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा पर आए मुनीर ने सिंधु नदी पर नियंत्रण को लेकर भारत पर निशाना साधा। वेबसाइट 'द प्रिंट' की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे, और जब वह ऐसा करेगा, तो हम उसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे।" उन्होंने आगे कहा, "सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है... हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है, अल्हम्दुलिल्लाह।'

'भारत मर्सिडीज और पाकिस्तान ट्रक की तरह'

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी धरती से भारत को धमकी देते हुए और पाकिस्तान के खनिज संपदा के बारे में शेखी बघारते हुए मुनीर ने अपने देश की असली स्थिति भी उजागर कर दी।

जनरल असीम मुनीर ने कथित तौर पर फ्लोरिडा के टैम्पा में एक पाकिस्तानी सामुदायिक कार्यक्रम में कहा, 'भारत मर्सिजीज जैसा चमक रहा, जैसे हाईवे पर फरारी चल रही है, लेकिन हम बजरी से भरे डंप ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?'

पाकिस्तान के दुनिया न्यूज के अनुसार मुनीर ने यह भी दावा किया कि 'भारत खुद को विश्व नेता के रूप में पेश करना चाहता है, लेकिन वास्तव में वह इससे कोसों दूर है।'

मुनीर ने कथित तौर पर कनाडा में एक सिख नेता की हत्या, कतर में आठ भारतीय नौसेना अधिकारियों की गिरफ्तारी और कुलभूषण जाधव मामले का भी उल्लेख किया। मुनीर ने दावा किया कि ये घटनाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद में भारत की कथित संलिप्तता के 'सबूत' हैं।

मुनीर की यात्रा जून में पाँच दिवसीय अमेरिका यात्रा के बाद हो रही है, जब उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक निजी लंच में हिस्सा लिया था। उस बैठक में तेल समझौते सहित अमेरिका-पाकिस्तान सहयोग बढ़ाने की घोषणाएँ हुई थीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article