न्यूयॉर्क: कुख्यात गैंगस्टर और अहमदाबाद की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई पिछले हफ्ते गुरुवार को अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत की राजधानी सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसे भारत सरकार की ओर से कुछ अपराधों में बनाए गए आरोपी के तौर पर नहीं गिरफ्तार किया गया है।
सामने आई जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई अवैध दस्तावेजों के साथ अमेरिका में प्रवेश के लिए गिरफ्तार किया गया है।
बिश्नोई साल 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और पिछले महीने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों के सिलसिले में भारत द्वारा वांछित है। भारत ने अनमोल बिश्नोई के लिए अमेरिका के सामने प्रत्यर्पण अनुरोध दायर किया हुआ है।
भारत में प्रत्यर्पण की संभावना फिलहाल कम
बिश्नोई अमेरिकी अधिकारियों ने जरूर अब गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उन अपराधों के सिलसिले में नहीं, जिनके लिए उस पर भारत सरकार ने आरोप लगाया है। खुफिया सूत्रों ने संकेत दिया है कि हिरासत के लिए इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के अनुरोध के बावजूद अनमोल बिश्नोई को फिलहाल भारत भेजे जाने की कोई संभावना नहीं है।
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने जरूर भारतीय अधिकारियों को 50 वर्षीय अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लिए जाने और इसके कारणों की सूचना दी है। आईसीई वेबसाइट के मुताबिक बिश्नोई को आयोवा राज्य की पोट्टावाटामी काउंटी जेल में रखा गया है।
इंटरपोल ने भी जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस
अनमोल बिश्नोई अक्सर अमेरिका और कनाडा के बीच यात्रा करता रहा है। यहां उसके भाई (लॉरेंस बिश्नोई) के गिरोह का प्रभाव भी रहा है। इस महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था। उसका नाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दायर एक मामले में भी है।
महाराष्ट्र की एक अदालत की ओर से अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। भारत के अनुरोध पर वैश्विक कानून प्रवर्तन एजेंसी इंटरपोल द्वारा भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।
पंजाब के फाजिल्का से ताल्लुक रखने वाले अनमोल बिश्नोई के बारे में पहले माना जा रहा था कि वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भागने के बाद कनाडा में है। एनआईए ने उसे अपनी मोस्ट वांटेड सूची में शामिल किया हुआ है और उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा था।
बिश्नोई बंधुओं पर कई गंभीर आरोप
बिश्नोई गैंग गायक मूसेवाला की हत्या के बाद से काफी सुर्खियों में रहा है। इस साल 14 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद से यह गैंग एक बार फिर से सुर्खियों में आया।
घटना के बाद सलमान खान के घर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सलमान खान को 1998 में काले हिरण शिकार मामले को लेकर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर लगातार धमकियां दी जाती रही है। इन सबके बीच पिछले महीने सलमान खान के करीबी माने जाने वाले एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी इस गिरोह की जांच की जा रही है।
इसके अलावा, साल 2022 में बिश्नोई बंधुओं सहित अन्य पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में ‘आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने’ के लिए धन जुटाने और युवाओं को भर्ती करने की साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगा था। लॉरेंस बिश्नोई 2014 से जेल में है। हालांकि, उसका गिरोह लगातार सक्रिय रहा है।