ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिका ने इजराइल को थाड डिफेंस सिस्टम भेजने का लिया है फैसला

इसी महीने ईरान द्वारा 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले के बाद इस बात की भारी संभावना जताई जा रही है कि इजराइल जल्द ही इसका जवाब दे सकता है।

एडिट
Amidst tension with Iran America has decided to send THAAD defense system to Israel

ईरान के साथ तनाव के बीच अमेरिका ने इजराइल को थाड डिफेंस सिस्टम भेजने का लिया है फैसला (फोटो- IANS)

वॉशिंगटन: पेंटागॉन ने रविवार को कहा है कि अमेरिका इजराइल को टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) भेजने का फैसला लिया है। पेंटागॉन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। राइडर ने कहा है कि यह डिफेंस सिस्टम इजराइल को ईरान के हमलों से बचने में मदद करेगा।

बता दें कि ईरान द्वारा इजराइल पर अप्रैल और अक्टूबर में मिसाइलों से हमले किए गए थे। अक्टूबर में ईरान ने इजराइल पर कम से कम 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी।

दावा है कि इजराइल को ईरान के इन मिसाइल हमलों से रक्षा के लिए इस नई डिफेंस सिस्टम को भेजा जा रहा है। पेंटागॉन द्वारा यह ऐलान तब किया गया है जब ईरीन के विदेश मंत्री ने अमेरिकी सैनिकों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

ईरान के विदेश मंत्री ने क्या कहा है

रविवार को ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अब्बास ने कहा है कि अमेरिका रिकॉर्ड संख्या में इजराइल को हथियार भेज रहा है।

अब्बास ने आगे लिखा है कि अमेरिका जिस तरीके से अपनी सैनिकों को इजराइल में भेज रहा है वह इससे अपने सैनिकों की जान को खतरे में डाल रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि ईरान अपनी नागरिकों और देश की रक्षा के लिए हर सीमा को क्रॉस कर सकता है।

इसी महीने ईरान द्वारा 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले के बाद इस बात की भारी संभावना जताई जा रही है कि इजराइल जल्द ही इसका जवाब दे सकता है। इजराइल ईरान पर किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है, उसे लेकर ऐसे दावे किए जा रहे हैं।

दूसरी ओर इजराइल ईरान के समर्थित आंतकी ग्रुपों पर लगातार हमला कर रहा है। इजराइल एक तरफ हिजबुल्लाह और हमास पर हमले कर रहा है वहीं दूसरी ओर वह लेबनान में आंतकी ठिकानों पर भी लगातार बमबारी कर रहा है।

क्या है थाड डिफेंस सिस्टम

गौरतलब है कि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइलों को आसमान में ही मार गिराने में इजराइल का डोम सिस्टम काफी हद तक कामयाब रहा है। लेकिन यह भी दावा किया जा रहा है कि कुछ मिसाइलों को मार गिराने में डोम सिस्टम चूक गया था। ऐसे में इजराइल को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने के लिए अमेरिका ने थाड डिफेंस सिस्टम को भेजने का फैसला लिया है।

अमेरिका का टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस बहुत ही शक्तिशाली डिफेंस सिस्टम है। दावा है कि यह डिफेंस सिस्टम ईरान के शक्तिशाली बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही मार गिराने में समर्थ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article