इजराइल के साथ तनाव के बीच ईरान ने 7 अक्टूबर तक देश के सभी उड़ानों को किया रद्द

ईरान के हालिया हमले के बाद इजराइल द्वारा जवाबी कार्रवाई की भी आशंका जताई जा रही है। इजराइल पर हालिया हमले के मद्देनजर ईरान के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर संभावित इजराइली हमलों की संभावना काफी बढ़ गई है। इस बीच ईरान के तेल मंत्री मोहसिन पाकनेजाद ने रविवार को खड़ग द्वीप का दौरा किया है।

एडिट
Amidst Israel tension Iran canceled all rulers of the country till October 7

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- IANS)

तेहरान: ईरान ने रविवार से अगले कुछ घंटों के लिए देश के सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया है। ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रविवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे (0230 जीएमटी) तक सभी उड़ाने रद्द रहेगी।

रिपोर्ट में उड़ानों को रद्द करने के पीछे "परिचालन प्रतिबंधों" को कारण बताया गया है। इस बारे में और कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है।

ईरान द्वारा यह फैसला तब लिया गया है जब पिछले हफ्ते ईरान ने इजराइल पर 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी। ईरान का इजराइल पर साल का यह दूसरा हमला है। इससे पहले ईरान समर्थित आतंकवादी नेताओं और इसके रिवोल्यूशनरी गार्ड्स में एक वरिष्ठ कमांडर की हत्या के बदले में इसने इजराइल पर हमला किया था।

मंगलवार के हमले के बाद 2 दिन के लिए बंद था हवाई क्षेत्र

राज्य समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि देश के कुछ हवाई अड्डों पर उड़ानें आज रात (रविवार) 21:00 बजे (1730 GMT)6 अक्टूबर से कल यानी 7 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे तक रद्द रहेगी।

इस दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द रहेगी। बता दें कि मंगलवार को इजराइल पर हमलों के बाद ईरानी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था। दो दिन तक बंद के बाद गुरुवार को हवाई क्षेत्र को खोला गया था।

ईरानी हवाई क्षेत्र से एयरलाइनों की बचनी की दी गई है सलाह

ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी ने 31 अक्टूबर तक एयरलाइनों को ईरानी हवाई क्षेत्र से बचने की सलाह दी थी। हालांकि समय सीमा पार होने के बाद भी दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए एजेंसी की इस सलाह को लेकर अभी भी समीक्षा की जा रही है।

ईरान के तेल मंत्री ने किया खड़ग द्वीप का दौरा

ईरान के हालिया हमले के बाद इजराइल द्वारा जवाबी कार्रवाई की भी आशंका जताई जा रही है। इजराइल पर हालिया हमले के मद्देनजर ईरान के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर संभावित इजराइली हमलों की संभावना काफी बढ़ गई है। इस बीच ईरान के तेल मंत्री मोहसिन पाकनेजाद ने रविवार को खड़ग द्वीप का दौरा किया है।

यह द्वीप देश के सबसे बड़े तेल निर्यात टर्मिनल की मेजबानी करता है। पाकनेजाद ने महत्वपूर्ण तेल और गैस सुविधाओं की सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए एक वरिष्ठ रिवोल्यूशनरी गार्ड्स नेवी कमांडर से भी मुलाकात की है।

ये भी पढ़ें: चेन्नई: वायु सेना एयर शो देखने गए 5 दर्शकों की हुई मौत, 40 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

अफगानिस्तान हो कर गुजर रही हैं इंटरनेशनल फ्लाइटें

पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष और एयरलाइनों को ईरानी हवाई क्षेत्र इस्तेमाल नहीं करने की सलाह के बीच फ्लाइटों को अन्य रूट में डाइवर्ट किया जा रहा है। इस कारण इंटरनेशनल फ्लाइट्स अफगानिस्तान हो कर गुजर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल गुरुवार को ही रिकॉर्ड 191 फ्लाइट अफगानिस्तान हो कर गुजरी हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article