इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का टेस्ट करने का दावा किया है। पाकिस्तान ने शनिवार को सतह से सतह पर मार करने वाली अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर है। अब्दाली मिसाइल के परीक्षण का वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है। यह परीक्षण पाकिस्तान के सैन्य अभ्यास INDUS का हिस्सा था। अब्दाली मिसाइल को हत्फ़-2 के नाम से भी जाना जाता है। यह कथित तौर पर पाकिस्तान के अंतरिक्ष अनुसंधान आयोग (SUPARCO) की तरफ से विकसित किया गया जमीन से ऑपरेट होने वाली सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है। अब्दाली मिसाइल प्रणाली हत्फ़-I से ली गई है। हालांकि, इस मिसाइल में परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता नहीं है।

पाकिस्तान ने किया अब्दाली मिसाइल का टेस्ट 

आईएसपीआर के मुताबिक, इस परीक्षण को आर्मी स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के कमांडर, रणनीतिक योजनाएं बनाने वाले विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और रणनीतिक संगठनों के इंजीनियरों ने देखा।  पाकिस्तानी सरकारी मीडिया संस्थानों, जैसे पिटीवी, ने भी इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। हालांकि, यह परीक्षण ऐसे समय पर किया गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है।  हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई राजनयिक कदम उठाए हैं, जिनमें पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा निलंबित करना, पाक उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या घटाने का आदेश और अटारी बॉर्डर को अस्थायी रूप से बंद करना शामिल है।  

मिसाइल परीक्षण की चेतावनी

इन कदमों के जवाब में पाकिस्तान लगातार NOTAMs (नोटिस टू एयरमेन) जारी कर रहा है, जो संभावित मिसाइल परीक्षणों का संकेत होते हैं।  हालांकि, इससे पहले जारी किए गए तीन NOTAMs में कोई भी मिसाइल लॉन्च नहीं हुआ।  पहला नोटिस 23 अप्रैल की रात को जारी हुआ था, जिसमें 24 घंटे से भी कम समय में परीक्षण की बात कही गई थी।  इसके बाद 26–27 अप्रैल को कराची तट के पास नौसेना फायरिंग की योजना का संकेत दिया गया, लेकिन वह भी नहीं हुई।  तीसरा नोटिस 30 अप्रैल से 2 मई के बीच भारत के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक ज़ोन के पास संभावित मिसाइल परीक्षण की चेतावनी लेकर आया, लेकिन फिर भी कोई गतिविधि नहीं हुई। 

पहलगाम में आतंकी हमला

गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बन चुकी है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। हमले में शामिल एक आतंकवादी की पहचान हाशिम मूसा के रूप में हुई है। वह कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने पहले आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। लेकिन जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने लगा, तो उसने अपनी भूमिका से इनकार कर दिया। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना के कहने पर उसने ऐसा किया है।