अमेरिकाः उड़ान के दौरान बोइंग विमान का इंजन हुआ फेल, "मेडे" कॉल से यात्रियों में दहशत

अमेरिका में बोइंग विमान 787 के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंजन फेल हो गया जिसके बाद यात्रियों में दहशत मच गई और पायलटों ने "मेडे कॉल" की।

america boeing 787 mayday declare soon after take off passengers scared

अमेरिकी विमान का इंजन हुआ फेल Photograph: (आईएएनएस)

वाशिंगटनः अमेरिकी एयरलाइंस द्वारा संचालित बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की उड़ान के दौरान हवा में इंजन फेल हो गया। इसके बाद पायलटों ने 'मेडे' कॉल भेजा जिससे यात्रियों में दहशत मच गई। यह घटना 25 जुलाई की है। 

यूनाइटेड एयरलाइंस का विमान UA108 म्यूनिख जा रहा था। यह विमान डलेस हवाई अड्डे से उड़ान भर रहा था, तभी इसका बायां इंजन फेल हो गया, जिसके कारण पायलटों को 'मेडे' घोषित करना पड़ा। 

5000 फीट ऊंचाई पर था विमान

इंजन में खराबी की समस्या उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद देखी गई। इस दौरान विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था। क्रू ने इमरजेंसी की घोषणा के बाद पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के साथ बात करते हुए विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग सुनिश्चित की। 

फ्लाइट अवेयर के आंकड़ों के मुताबिक, विमान 2 घंटे 38 मिनट तक हवा में रहा और वाशिंगटन के उत्तर-पश्चिम में सुरक्षित रूप से ईंधन निकालने के लिए चक्कर लगाता रहा। बाद में डलेस हवाई अड्डे पर वापस उतरा।

एविएशनएटूजेड के एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंजन फेल होने के दौरान पायलटों ने विमान के वजन को नियंत्रित करने के लिए 6,000 फीट की ऊंचाई बनाए रखते हुए हवाई यातायात नियंत्रकों (एटीसी) से ईंधन डंपिंग के लिए अनुरोध किया। इसके बाद वाशिंगटन के उत्तर-पश्चिम में एक होल्डिंग पैटर्न में प्रवेश किया।

हवाई नियंत्रकों ने दिए निर्देश

हवाई नियंत्रकों ने उन्हें सुरक्षित लैंडिंग के विमान द्वारा ईंधन निकालने के दौरान उन्हें सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए। ईंधन निकालने के बाद पायलटों ने 19 रनवे सेंटर पर उतरने की अनुमित मांगी। यह लैंडिंग इंस्ट्रुमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) का उपयोग करके की गई।
 
लैंडिंग के बाद यह विमान आगे नहीं बढ़ सका। इसे निकालने के लिए रनवे से बाहर खींचना पड़ा। विमान में किसी को कोई हानि नहीं पहुंची। इसमें खराबी की समस्या तकनीकी वजहें बताई जा रही हैं। हालांकि, इसकी जांच जारी है कि किन कारणों से विमान को ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article