तेल अवीव: हमास के पूर्व चीफ और मारे जा चुके याह्या सिनवार की पत्नी के गाजा से फर्जी पासपोर्ट के आधार पर भाग निकलने की खबर है। ऐसी भी खबरें हैं कि उसने दोबारा शादी कर ली है। इजराइल की एक न्यूज आउटलेट Ynet की रिपोर्ट के अनुसार सिनवार की पत्नी रही समर मुहम्मद अबू जमर ने तुर्की में दोबारा शादी कर ली है और वहां रह रही है। अबू जमर ने 2011 में सिनवार से शादी की थी। उसने गाजा के इस्लामिक विश्वविद्यालय से धर्मशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। वह कथित तौर पर जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करके अपने बच्चों के साथ गाजा पट्टी से बाहर निकलने में कामयाब हुई है।

Ynet की रिपोर्ट के अनुसार गाजा के एक सूत्र ने बताया, 'वह अब यहाँ नहीं हैं; वह बच्चों के साथ तुर्की में हैं।' सूत्र के अनुसार इस तरह भागने के लिए 'सहायत, उच्च स्तर पर सहयोग और बहुत सारा नकद धन चाहिए होता है जो एक औसत गाजा निवासी के पास नहीं होता।' कथित तौर पर समर मुहम्मद अबू जमर ने गाजा की एक अन्य महिला के पासपोर्ट का इस्तेमाल किया और राफा सीमा पार करते हुए गाजा छोड़कर मिस्र चली गई।

पिछले साल अक्टूबर में याह्या सिनवार की मौत के बाद अबू जमर ने दोबारा शादी कर ली है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तुर्की में यह विवाद हमास के राजनीतिक ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी फती हम्माद ने करवाया था। हम्माद का नाम पहले भी हमास के लोगों और उनके परिवारों को संघर्ष क्षेत्र से बाहर निकालने के प्रयासों से जोड़ कर देखा जाता रहा है।

सिनवार के भाई की पत्नी भी गाजा से भागी

Ynet के अनुसार, हमास ने गाजा पर इजराइल के युद्ध के शुरुआती महीनों के दौरान फर्जी दस्तावेजों, फर्जी मेडिकल रिकॉर्ड आदि का सहारा लेकर सीनियर सदस्यों के परिवारों को निकालने के लिए एक प्रणाली स्थापित कर ली थी।

याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद की विधवा नजवा के बारे में भी माना जाता है कि वह इसी नेटवर्क के जरिए गाजा से बाहर चली गई थीं। गौरतलब है कि सिनवार की मौत के बाद कुछ समय के लिए समूह का नेतृत्व उसके भाई ने संभाला था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उसके बाद से नजवा को नहीं देखा गया है। एक इजराइली सुरक्षा सूत्र ने पुष्टि की है कि दोनों महिलाएं अपने पतियों की हत्या से पहले राफा के रास्ते गाजा से बाहर निकली थीं।

गौरतलब है कि इजराइली सैनिकों ने 16 अक्टूबर, 2024 को राफा के ताल अल-सुल्तान इलाके में नियमित गश्त के दौरान याह्या सिनवार को मार डाला था। एक ड्रोन ने सिनवार को एक क्षतिग्रस्त इमारत के अंदर घायल अवस्था में खोज निकाला था। सार्वजनिक रूप से जारी किए गए फुटेज में सिनवार धूल से सना हुआ और एक कुर्सी पर बैठा हुए नजर आया था। सिर में गोली लगने और मलबे से लगी अन्य चोटों से उसकी मौत हो गई थी।