अभिषेक बनर्जी। Photograph: (X)
टोक्योः भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क की सच्चाई को उजागर करने के लिए दुनिया के अलग-अलग देशों में डेलीगेशन भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में जापान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। टीएमसी सांसद ने आतंकवाद नामक पागल कुत्ते का जंगली हैंडलर बताया।
उन्होंने कहा, "मैं एक विपक्षी पार्टी से आता हूं, लेकिन मैंने हमेशा स्पष्ट रूप से कहा है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ते जैसा है, तो पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर है। हमें पहले इस हैंडलर को काबू में लाने के लिए वैश्विक एकजुटता की जरूरत है, वरना यह और भी पागल कुत्तों को पालता और बढ़ावा देता रहेगा।"
अभिषेक बनर्जी ने भारत के संकल्प को दोहराया
टोक्यो में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, हमने पाकिस्तान को दो सप्ताह का समय दिया, यह सोचकर कि वे कुछ कार्रवाई करेंगे और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे। भारत ने 14 दिनों के बाद एयरस्ट्राइक्स किए और 9 आतंकी ढांचों को नष्ट कर दिया। यह भारत है, दृढ़ संकल्प वाला और कार्य में सम्माननीय। हमने एक भी नागरिक की जान को खतरे में डाले बिना उन आतंकी ढांचों को नष्ट कर दिया।
उन्होंने विपक्ष और सत्ता पक्ष की एकता को रेखांकित करते हुए कहा, “हम भले ही अलग-अलग राजनीतिक दलों से आते हों, लेकिन जब देश की सुरक्षा और सम्मान की बात आती है, तो हम सब एकजुट होते हैं। हमारे प्रतिनिधिमंडल में जॉन ब्रिटास, सलमान खुर्शीद और मैं विपक्ष से हैं, लेकिन इस मिशन में हम सबकी सोच एक जैसी है- देश पहले।”
'यहां हम सच कहने आए हैं, भारत कभी झुकेगा नहीं'
टीएमसी सासंद ने कहा, हम यहां सच कहने आए हैं- भारत कभी झुकेगा नहीं। उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में भारत द्वारा 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किए गए लक्षित हवाई हमलों का हवाला दिया, जिनमें आतंकवाद के ठिकानों को नष्ट किया गया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने अगले तीन दिनों तक भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिशें कीं।
बनर्जी ने भारत की रणनीतिक और संतुलित प्रतिक्रिया पर जोर देते हुए कहा, “भारत ने हर कदम सोच-समझकर और बिना किसी उकसावे के उठाया है। हम जिम्मेदारी के साथ कार्रवाई कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।”
भारत सरकार ने पहलगाम हमले के पीछे द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को जिम्मेदार ठहराया है, जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन बताया गया है। बनर्जी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने इस हमले में लश्कर की भूमिका से पल्ला झाड़ने की नाकाम कोशिश की और साथ ही, मारे गए आतंकवादियों के जनाजों में पाकिस्तानी सेना के अफसरों की उपस्थिति को इसका प्रमाण बताया। बनर्जी ने कहा कि सभी फुटेज सार्वजनिक हैं, सच छुपाया नहीं जा सकता। हर भारतीय को चाहिए कि वह दुनिया को यह सच्चाई बताए और जागरूकता फैलाए।
अभिषेक बनर्जी ने वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों से अपील की कि वे हालिया पहलगाम आतंकी हमले पर अपने समुदाय में चर्चा करें और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की सच्चाई को दुनिया के सामने लाएं। उन्होंने कहा,“इस बार हम सिर्फ आरोप नहीं, सबूत लेकर आए हैं। मैं चाहता हूं कि जापान में रह रहे भारतीय इस मुद्दे को गंभीरता से समझें और इसे अपने-अपने दायरे में उठाएं।”
आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति
बनर्जी उन सात सांसदों में शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल जनता दल (यू) के सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान के दौरे पर है जिन्हें भारत सरकार ने 33 अंतरराष्ट्रीय राजधानियों में भेजा है, ताकि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित सीमा-पार आतंकवाद को लेकर वैश्विक समर्थन जुटाया जा सके और भारत की ‘आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस’ की नीति को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दोहराया जा सके।
डेलिगेशन ने जापान-भारत संसदीय मैत्री लीग के साथ भी बात की। वार्ता के दौरान, लीग के अध्यक्ष यासुतोशी निशिमुरा के नेतृत्व में जापानी पक्ष ने सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने के भारत के संकल्प के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जापान के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष फुकुशिरो नुकागा के साथ भी बैठक की, जहां उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में जापान का पूर्ण समर्थन व्यक्त किया था। दोनों पक्षों ने आतंकवाद के प्रति अपनी शून्य सहिष्णुता की नीति दोहराई।