गाजा में 24 घंटे के भीतर 4 इजराइली बंधकों के शव मिले, रफाह में 130 से अधिक आतंकवादी मारे गए

एडिट
Bodies of 4 Israeli hostages found within 24 hours in Gaza, more than 130 terrorists killed in Rafah

Bodies of 4 Israeli hostages found within 24 hours in Gaza, more than 130 terrorists killed in Rafah

यरूशलमः गाजा पट्टी से शनिवार एक और इजराइली बंधक का शव बरामद किया गया। इजराइली सेना के मुताबिक, 24 घंटे के भीतर ये चौथा शव बरामद हुआ है। सेना के प्रवक्ता अविचाई एड्राई ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में इसकी सूचना दी। जिसमें उन्होंने बताया कि "सेना और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी के संयुक्त विशेष अभियान में रॉन बेंजामिन का शव बरामद किया गया।"

हमास के हमले में 7 महीने पहले हुई थी बेंजामिन की मौत

रॉन बेंजामिन को लेकर एक बयान में एड्राई ने कहा कि वह पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान मारे गए थे। उनके शव को हमास के आतंकवादी गाजा ले गए थे। गौरतलब है कि बेंजामिन के अलावा तीन और बंधकों के शव बरामद हुए। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को शनि लौक, अमित बुस्किला और इत्जिक गेलेंटर के शव बरामद किए गए।

इजराइल का दावा- गाजा के कब्जे में 129 बंधक

एड्राई ने कहा, "सेना और शिन बेट सभी बंधकों को वापस लाने के लिए खुफिया साधनों का उपयोग करते हुए दृढ़ संकल्प के साथ पेशेवर रूप से अपना काम जारी रखे हुए हैं"। इजराइल का अनुमान है कि गाजा में अभी भी कम से कम 129 इजरायली बंधक हैं। हालांकि हमास ने कहा है कि इनमें से कुछ की मौत हो चुकी है।

इजराइली सेना ने 130 से अधिक आतंकवादियों के मारने का किया दावा

इस बीच इजराइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दक्षिणी गाजा पट्टी के रफाह में 130 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने का दावा किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को आईडीएफ के बयान का हवाला देते हुए बताया कि गिवाती इन्फैंट्री ब्रिगेड ने पूर्वी रफाह में एक ठिकाने पर हमला किया जिसमें 80 से अधिक आतंकवादियों को मारे गए। आतंकवादियों के पास से दर्जनों राइफलें, हथगोले और गोला-बारूद बरामद हुए।

इजराइली सेना की गिवाती ब्रिगेड ने हमास पर बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट के मुताबिक, गिवाती की टोही इकाई ने इलाके में सुरंग बनाने के बुनियादी ढांचे का भी पता लगाया। इसके साथ ही, आईडीएफ के 401वीं बख्तरबंद ब्रिगेड ने हमास के बुनियादी ढांचे और इमारतों पर छापे में लगभग 50 आतंकवादियों को मार गिराया। यहीं से आईडीएफ सैनिकों पर गोलीबारी की गई थी। आईडीएफ ने दर्जनों सुरंग शाफ्ट और कई विमान भेदी बंदूकें भी खोज निकाली हैं।

आईडीएफ ने दावा किया कि अब तक, 401वीं ब्रिगेड ने सैकड़ों आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है। आईडीएफ की पांच पैदल सेना ब्रिगेडों में से एक गिवाती है जिसमें तीन बटालियन हैं। और सबके काम बंटे हुए हैं।

 8 लाख लोगों ने छोड़ा रफाह

इजराइली सेना ने शनिवार को रफाह में हमास के कई ठिकानों पर भारी बमबारी की। संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि हमले की वजह से 800,000 लोगों भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। फिलिस्तीनी शरणार्थी UNRWA के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के प्रमुख फिलिप लाजारिनी ने कहा कि जब से इजरायल ने रफाह ऑपरेशन शुरू किया है, लोगों द्वारा शहर छोड़ने का क्रम जारी है। 6 मई के इजराइल द्वारा रफाह में सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से यहां की लगभग आधी आबादी या 8 लाख लोग सड़कों पर आ चुके हैं।

7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था हमास-इजराइल युद्ध

युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को हमास के इजराइल पर अभूतपूर्व हमले के बाद हुई थी। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में मरने वालों की संख्या 1,170 से अधिक हो गई, जिनमें ज्यादातर आम लोग हैं। हमास के खिलाफ इजराइल के जवाबी हमले में गाजा पट्टी में कम से कम 35,386 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक शामिल हैं। 7 अक्टूबर के हमले के दौरान इजराइल से बंधक बनाए गए 252 लोगों में से 125 अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिनमें सेना का कहना है कि 37 मारे गए हैं।

आईएएनएस इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article