काठमांडूः नेपाल के तनहुँ जिले में शुक्रवार बड़ा हादसा हो गया। यहां एक भारतीय बस संतुलन खोने के बाद नदी में जा गिरी जिसकी वजह से 14 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी जिसमें में 40 भारतीय सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राजधानी काठमांडू में से लगभग 110 किलोमीटर दूर हुई। भारतीय बस जब तनहुँ जिले में दाखिल हुई तो यहां मार्सयांगडी नदी में 150 मीटर नीचे जा गिरी। अब तक 14 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। वहीं, करीब 15 लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि बस में महाराष्ट्र के कुछ लोग भी सवार थे। इस हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर मुर्तजा गोरखपुर का रहने वाला था। जिला पुलिस कार्यालय तनहुँ के डीएसपी दीपकुमार राया ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ‘यूपी एफटी 7623’ नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है।
इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर नेपाल ट्रेंडिंग में है। सोशल मीडिया यूजर लगातार नेपाल की सड़क हादसे का वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं और लोगों के सुरक्षित होने की कामना कर रहे हैं। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल और नेपाल की सेना मौके पर पहुंच गई है। नेपाल की सेना द्वारा राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है।
नेपाल बस दुर्घटना में समन्वय के लिए एसडीएम महराजगंज और एडीएम महराजगंज को नेपाल भेजा जा रहा है: राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश https://t.co/kTW1k6Ebh5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2024
कब हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह 11.30 बजे हुई। चूंकि पोखरा नेपाल का एक टूरिस्ट प्लेस है, यहां घूमने आने वाले लोग पोखरा जरूर आते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बस में सवार सभी 40 लोग घूमने के सिलसिले में ही नेपाल आए थे। वहीं, गाड़ी उत्तर प्रदेश की है।
माना जा रहा है कि बस में सवार लोग भी यूपी के रहने वाले होंगे। इधर, उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त के अनुसार, नेपाल में हुई घटना के संबंध में, हम यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या राज्य से कोई इसमें शामिल है या नहीं। समाचार एजेंसी एएनआई को आयुक्त ने बताया कि समन्वय के लिए एसडीएम महराजगंज और एडीएम महराजगंज को नेपाल भेजा जा रहा है।
भारतीय दूतावास ने आपातकालीन राहत नंबर जारी किए
पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस, जिसमें लगभग 43 भारतीय सवार थे, आज मार्शयांदी नदी में 150 मीटर नीचे गिर गई। स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। दूतावास का आपातकालीन राहत नंबर: +977-9851107021 है।
जुलाई में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
पिछले महीने, नेपाल के मध्य में त्रिशूली नदी में 50 से अधिक लोगों को ले जा रही दो यात्री बसें भूस्खलन के कारण बह गई थीं। जबकि भारत के पड़ोसी देश में पहाड़ी इलाके के कारण नदियाँ तेजी से बहती हैं, तीन जीवित बचे लोगों ने तैरकर सुरक्षित स्थान तक पहुंच गए थे।
हालांकि, बचाव दल को बसों का कोई पता नहीं चला था, जो संभवतः नदी में डूब गई थीं और बहाव के साथ नीचे की ओर बह गई थीं।
इसके अलावा, पिछले दो महीनों में नेपाल में लगातार बारिश के कारण कई भूस्खलन और बाढ़ से लगभग 200 लोग मारे गए हैं। जून से सितंबर के बीच होने वाली भारी बारिश ने इस क्षेत्र को, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों को, गंभीर रूप से प्रभावित किया है।
नेपाल में इस अवधि के दौरान सालाना भारी बारिश होती है, जिससे अक्सर महत्वपूर्ण भूस्खलन और बाढ़ होती है। इस साल यह विशेष रूप से विनाशकारी रहा है, क्योंकि लगातार बारिश ने प्राकृतिक आपदाओं के जोखिम को बढ़ा दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना के बाद से नेपाल टूरिज्म को भी तगड़ा झटका लगेगा। लोगों में इस हादसे के बाद से उनके जेहन में डर पैदा हो गया है।
–आईएएनएस इनपुट के साथ