बेटी की बेरहमी से हत्या! 10 साल की ब्रिटिश-पाकिस्तानी बच्ची के पिता ने कबूला जुर्म

सारा शरीफ का शव मिलने से एक दिन पहले उरफान अपनी पत्नी बेनाश बतूल और सारा के चाचा फैसल मलिक के साथ पाकिस्तान भाग गया था।

एडिट
10 years old British-Pakistani girl Sara Sharif father Urfan Sharif admitted he killed his daughter

प्रतिकात्मक फोटो (फोटो- IANS)

लंदन: 10 साल की ब्रिटिश पाकिस्तानी सारा शरीफ की हत्या के मामले में बुधवार को उसके पिता ने हत्या की "पूरी जिम्मेदारी" ली है। फ्रांस की न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के अनुसार, सारा के पिता उरफान शरीफ ने यह स्वीकार किया है कि उसने उसकी हत्या की है लेकिन उसका इरादा उसे नुकसान पहुंचाने का नहीं था।

इससे पहले लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में उरफान ने कुछ सबूत पेश करते हुए सारा की मौत का जिम्मेदार उसकी सौतेली मां बेनाश बतूल को ठहराया था। उरफान ने दावा किया था कि बेनाश ने उसे हत्या के लिए मजबूर किया था।

खबर के अनुसार, बुधवार को पेशे से टैक्सी ड्राइवर उरफान से जब उसकी पत्नी बेनाश बतूल के वकील द्वारा मामले में उससे पूछताछ की गई थी तब उसने सारा की हत्या की "पूरी जिम्मेदारी" की बात कही है। वकील के यह पूछे जाने पर कि क्या सारा की पिटाई के कारण मौत हुई है, उरफान ने कहा कि "वह उसके कारण मरी है।"

उरफान ने यह भी स्वीकारा है की उसकी हत्या के कुछ हफ्ते पहले उसने उसे टेप से बांधकर क्रिकेट बैट से पिटाई की थी। इस कारण उसके शरीर में कई फ्रैक्चर भी हुए थे।

उरफान ने यह भी कबूला है कि हत्या के दिन यानी 10 अगस्त को सारा के गिर जाने के बाद भी वह उसे बुरी तरह से पिट रह था। हालांकि उरफान ने कोर्ट में बार बार यह कहा है कि वह उसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था।

द डॉन की एक खबर के अनुसार, उरफान ने माना है कि उनसे कई हफ्तों से सारा को "गंभीर रूप से" मारा था। दावा है कि उरफान सारा से इस बात से नाराज रहता था कि वह खुद को बार-बार गंदा कर लेती थी और वह उल्टी करती थी।

वकील ने कोर्ट में हत्या के दो दिन पहले के सारा के छह अगस्त का एक वीडियो भी दिखाया था जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रही थी। उरफान ने कबूला कि उसने उस शाम को भी उसे मारा था। द गार्डियन के अनुसार, सारा के शरीर के बाहरी हिस्से पर कम से कम 71 चोटें पाई गई थी।

क्या है सारा शरीफ की हत्या का पूरा मामला

सारा की मौत पिछले साल 10 अगस्त को हुई थी,वह इंग्लैंड के वोकिंग में अपने बिस्तर पर मृत पाई गई थी। उसके शरीर पर जख्म और जलने के कई निशान पाए गए थे। उसकी कई हड्डियां भी टुटी हुई थी और इसके अलावा उसके शरीर पर दांत काटने के भी निशान पाए गए थे।

सारा का शव मिलने से एक दिन पहले उरफान अपनी पत्नी बेनाश बतूल और सारा के चाचा फैसल मलिक के साथ पाकिस्तान भाग गया था। तीनों ने हत्या के आरोप और एक बच्ची की मौत होने देने के एक अलग आरोप से इनकार किया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारा के कम से कम 25 हड्डियां टुटी पाई थी

खबर के मुताबिक, लंदन पुलिस को सारा का शव 10 अगस्त 2023 को मिला था। पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंचने पर सारा के पिता ने ब्रिटिश पुलिस को फोन कर अपनी बेटे को "बहुत अधिक" पीटने की बात कही थी।

सारा के शव के पास से पुलिस को एक कुलुबनामा भी मिला था। बाद में उरफान, उसकी पत्नी बेनाश और भाई फैसल के यूके वापस लौटने पर पुलिस ने उन्हें 13 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर लिया था। सारा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि उसे अन्य चोटों के अलावा उसके कम से कम 25 हड्डियां टुटी हुई पाई गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article