Monday, November 3, 2025
HomeखेलकूदWomen's world Cup: पहला विश्व कप खिताब, 51 करोड़ इनाम का ऐलान,...

Women’s world Cup: पहला विश्व कप खिताब, 51 करोड़ इनाम का ऐलान, बधाइयों का तांता, और जश्न…आधी रात से अब तक क्या कुछ हुआ

ICC Women’s World Cup: भारतीय महिला टीम ने पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता है। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार देर रात इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी वनडे महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया। इसके बाद से बधाइयों का सिलसिला जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर देश और दुनिया के हर आम और खास की ओर से महिला टीम को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई मिल रही है। इन सबके बीच बीसीसीआई ने भी भारतीय महिला टीम के लिए इनाम का ऐलान किया है।

1973 से जारी था इंतजार…अब खत्म हुआ

भारतीय महिला टीम इससे पहले 2005 और 2017 में भी फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत से चूक गई थी, लेकिन इस बार टीम आखिरकार चैम्पियन बनी।

वनडे महिला विश्व कप का 1973 से हो रहा है, ऐसे में इस जीत ने भारतीय फैंस के एक लंबे इंतजार को खत्म किया। जीत के बाद पूरे देश में आधी रात से जश्न मनाया जा रहा है। देश भर के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरे महिला टीम की जीत की खुशी मनाई।

खास बात ये भी रही कि मैच देखने के लिए मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे और ये पूरा भरा हुआ था। जीत के बाद भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी भावुक नजर आईं और तिरंगा लेकर एक-दूसरे को बधाई दे रही थीं। जीत के लम्हे के समय रोहित शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थे। ट्रॉफी उठाने के बाद महिला टीम ने पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया और फैंस को इस समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

51 करोड़ के इनाम का ऐलान

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए इनाम की घोषणा की है। सचिव देवजीत सैकिया ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने इसे भारतीय महिला क्रिकेट के लिए बड़ा पल बताया।

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने इस जीत की तुलना 1983 में पुरुष टीम द्वारा जीते गए विश्व कप से की। उन्होंने कहा कि आज का दिन महिला क्रिकेट के इतिहास में यादगार बन गया है, और अब महिला क्रिकेट नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

पीएम मोदी सहित कई लोगों ने दी बधाई

भारतीय महिला टीम की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम। यह देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि हमारी टीम महिला विश्व कप जीतकर भारत का गौरव आसमान पर पहुंचा रही है। आपके शानदार क्रिकेट कौशल ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है। पूरी टीम को बधाई।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐतिहासिक विजय, विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन। देशवासियों को हृदयतल से बधाई। आप सभी देश का गौरव हैं। भारत माता की जय। इसके अलावा राजीव शुक्ला से लेकर अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम को ऐतिहासिक विश्व कप जीत पर ढेर सारी बधाई! आपके कौशल, दृढ़ संकल्प और जज्बे ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है और देश को बेहद गौरवान्वित किया है।’

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिलीवियर्स ने लिखा, ‘टीम इंडिया को बधाई। साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को भी फाइनल में पहुंचने पर गर्व होना चाहिए। महिला क्रिकेट दुनिया भर में तरक्की कर रहा है। यह टूर्नामेंट और फाइनल मैच दोनों बहुत शानदार थे।’

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि ‘इन खिलाड़ियों के सफर को मैंने करीब से देखा है, और मैं कह सकता हूं कि यह ऐतिहासिक जीत उनकी अच्छी तैयारी, लगातार कोशिश और अटूट इरादे का नतीजा है। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने हर मुश्किल का सामना शानदार अनुशासन, विश्वास और एकता के साथ किया। उनका सकारात्मक रवैया और समर्पण कभी कम नहीं हुआ। यह वर्ल्ड कप जीत दिखाती है कि जब सपना, मेहनत और भरोसा एक साथ मिलते हैं, तो क्या हासिल किया जा सकता है।’

फाइनल में दमदार नजर आई भारतीय टीम

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87 रन, दीप्ति शर्मा ने 58 रन और स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए। भारत की सलामी जोड़ी ने 100 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट लेकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। शेफाली वर्मा ने भी गेंद से कमाल दिखाते हुए 2 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा