Wednesday, October 22, 2025
Homeखेलकूदसरफराज खान पर हंगामा! कांग्रेस नेता के 'सरनेम' वाली पोस्ट के बीच...

सरफराज खान पर हंगामा! कांग्रेस नेता के ‘सरनेम’ वाली पोस्ट के बीच ओवैसी ने भी टीम में चयन नहीं होने पर उठाए सवाल

इंडिया-ए टीम में सरफराज खान का चयन नहीं होने पर कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने धर्म का एंगल डालते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर भी निशाना साधा है।

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए चुनी गई इंडिया-ए टीम में सरफराज खान को नहीं चुने जाने पर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है। फैंस के तमाम तरह के सवालों के बीच नेता भी इसमें कूद पड़े हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने तो बुधवार को एक पोस्ट कर ये तक पूछा कि क्या सरफराज खान को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया। दूसरी ओर एआईएमआईएम और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरफराज खान को नहीं चुने जाने को लेकर सवाल उठा दिए हैं।

इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच दो चार दिवसीय मैच खेले जाने हैं। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को किया गया। ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया-ए टीम 30 अक्टूबर पहले मैच के लिए मैदान में उतरेगी। इसमें सरफराज खान को जगह नहीं मिलने पर अब सवाल उठाए जा रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता की ‘सरनेम’ वाली पोस्ट

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने बुधवार को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर धार्मिक पूर्वाग्रह का आरोप लगाया और राष्ट्रीय टीम के लिए 28 वर्षीय सरफराज खान का चयन न किए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा, ‘क्या सरफराज खान को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया? जस्ट आस्किंग, हम जानते हैं कि इस मसले पर गौतम गंभीर कहां खड़े हैं।’

शमा मोहम्मद के पोस्ट पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पूनावाला ने एक्स पर कहा, ‘यह महिला और उनकी पार्टी बीमार है। रोहित शर्मा को मोटा कहने के बाद, वह और उनकी पार्टी हमारी क्रिकेट टीम को भी सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती है? देश का बंटवारा करके मन नहीं भरा क्या? उसी टीम में मोहम्मद सिराज और खलील अहमद खेलेंगे! भारत को सांप्रदायिक और जातिगत आधार पर बांटना बंद करो।’ पूनावाला ने कहा- ‘शमा अपनी गंदी राजनीतिक सांप्रदायिक एजेंडे को क्रिकेट से बाहर रखो।’

दूसरी ओर ओवैसी ने अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘सरफराज खान को इंडिया-ए के लिए क्यों नहीं चुना गया।’

सरफराज खान क्यों नहीं चुने गए?

घरेलू क्रिकेट में सरफराज का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। ये पहले भी बातें होती रही हैं, कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्याप्त मौका अब तक नहीं मिला है। सरफराज पिछले साल फरवरी में रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सके। तब से उन्होंने छह टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत और 74.94 की शानदार स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं, जिसमें 11 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन रहा है।

सरफराज ने आखिरी बार नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत के लिए खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान प्लेइंग-11 से बाहर रहे। इंग्लैंड दौरे और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई घरेलू सीरीज का भी वह हिस्सा नहीं थे। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारत ए टीम से उन्हें बाहर किए जाने से कई प्रशंसक हैरान है।

हालांकि, बीच में उनके चोटिल होने की भी खबरें आई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ड्रेसिंग रूम से लीक हुई कुछ खबरों के पीछे भी सरफराज का नाम उछला था। वजह जो भी रही हो और सरफराज को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उनके नाम पर सियासी खेल शुरू हो गया है।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा