सीनियर कांग्रेस नेता शशि थरूर पिछले दिनों ट्विटर पर काफी चर्चा में रहे थे। वजह बनी थी उनके द्वारा की गई शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान निर्देशित वेब सीरीज की तारीफ। शशि थरूर ने इस सीरीज की तारीफ में एक्स पर एक लंबा नोट लिखा जिसमें उन्होंने यहां तक कहा कि इस सीरीज की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द तक नहीं हैं। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर थरूर के इस पोस्ट को लेकर कई तरह की बातें लिखी गईं। साथ ही उनपर पेड रिव्यू का आरोप भी लगे। कांग्रेस नेता ने अब उनका जवाब दिया है।
कांग्रेस सांसद और लेखक शशि थरूर ने रविवार को आर्यन खान की पहली वेब सीरीज “The Ba**ds of Bollywood” को देखकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने इसे पूरी तरह से ओटीटी गोल्ड बताया और कहा कि आर्यन खान ने बतौर निर्देशक बेहतरीन शुरुआत की है।
थरूर ने एक्स पर लिखा कि “वह पिछले दो दिनों से सर्दी और खांसी से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने अपनी सभी मुलाकातें रद्द कर दीं। इसी दौरान उनके स्टाफ और बहन स्मिता थरूर ने उन्हें कुछ देर कंप्यूटर से दूर रहकर नेटफ्लिक्स की यह सीरीज देखने की सलाह दी।” थरूर ने कहा, “यह मेरे लिए सबसे अच्छा फैसला साबित हुआ। पूरी तरह से ओटीटी गोल्ड!”
उन्होंने आगे लिखा, “मैंने अभी-अभी आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ देखी है और मैं तारीफ के लिए शब्द नहीं खोज पा रहा हूं। यह सीरीज धीरे-धीरे असर करती है और फिर आपको अपने गिरफ्त में ले लेती है। इसकी लेखनी धारदार है, निर्देशन बेबाक है और व्यंग्य बिल्कुल वैसा है जिसकी बॉलीवुड को सख्त जरूरत थी।”

थरूर ने इस सीरीज को ग्लैमर की चकाचौंध के पीछे की सच्चाई दिखाने वाला बताया। उन्होंने लिखा, “यह शो एक शानदार, अक्सर मजेदार, कभी-कभी भावुक करने वाला और हमेशा ईमानदार नजरिया पेश करता है। जो हर फिल्मी घिसे-पिटे क्लीशे को पैनी बुद्धि से उजागर करता है-इसमें अंदरूनी मज़ाकों की एक श्रृंखला है जो दर्शकों को इस एक्ट और पर्दे के पीछे की दुनिया में ले जाती है।
ये भी पढ़ेंः समीर वानखेड़े की मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने Netflix और रेड चिलीज को भेजा समन
कांग्रेस सांसद ने आर्यन खान के निर्देशन कौशल की खुलकर सराहना करते हुए लिखा, “इसके सात बेहतरीन एपिसोड एक सच्चे कहानीकार के आगमन का संकेत देते हैं। आर्यन खान, तुम्हें सलाम- तुमने एक शानदार काम किया है। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड शानदार है। शाहरुख खान, एक पिता के रूप में आपको उस पर गर्व होना चाहिए।”
मैं बिकाऊ नहीं हूंः थरूर
थरूर की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणी चर्चा में आ गई। कई लोगों ने उनकी तारीफ की तो कुछ ने ट्रोल करने की कोशिश की। एक यूजर ने उनके पोस्ट को साझा करते हुए लिखा कि “शशि थरूर का नया साइड बिजनेस – पेड रिव्यू,”
इस आरोप पर शशि थरूर ने शख्स को तुरंत जवाब दिया। उन्होंने यूजर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे दोस्त। मैंने जो भी राय दी है, वो कभी किसी के पैसे या किसी लाभ के लिए नहीं दी गई।”

शशि थरूर के इस जवाब के बाद यूजर ने माफी मांगते हुए अपने कहे की सफाई दी। उसने लिखा, क्षमा करें सर, लेकिन एक मलयाली होने के नाते (जहाँ मॉलिवुड बेहतरीन कंटेंट बनाता है), आपका यह बयान थोड़ा ‘पेड’ (पैसे लेकर दिया गया) जैसा लगता है। हालाँकि, आपको अलग राय रखने का पूरा अधिकार है… पुनश्च: मैं आपके राष्ट्रवाद से जुड़े कार्यों का बहुत आदर करता हूँ।
‘The Ba***ds of Bollywood’ क्या है
आर्यन खान की यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। यह उनकी बतौर निर्देशक पहला प्रोजेक्ट है। इसमें लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बंबा और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं। शो बॉलीवुड इंडस्ट्री की अंदरूनी राजनीति, शक्ति संघर्ष और सफलता की अंधी दौड़ पर व्यंग्य करता है।
इसके अलावा अन्या सिंह, मोना सिंह और मनोज पाहवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। दर्शकों की प्रतिक्रियाएं ज्यादातर सकारात्मक रही हैं। कई लोगों ने इसकी साहसिक थीम, तीखे व्यंग्य और बेबाक स्क्रिप्ट की तारीफ की है।
रिलीज के बाद से ही यह सीरीज अपने कुछ दृश्यों को लेकर विवादों में रही। आईआरएस अधिकारी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने फिल्म में उनके हूबहू किरदार को दिखाए जाने को लेकर मानहानि मुकदमा दायर किया।
याचिका में कहा गया कि यह सीरीज इस तरह से बनाई और प्रस्तुत की गई है कि इससे उन्हें (वानखेड़े) एक नकारात्मक और संदिग्ध व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला विशेष रूप से संवेदनशील है क्योंकि आर्यन खान ड्रग्स केस, जिसमें वे जांच अधिकारी थे, अभी भी बॉम्बे हाईकोर्ट और एनडीपीएस विशेष अदालत में विचाराधीन है।
वानखेड़े ने अपनी याचिका में कोर्ट से मांग की कि इस शो के प्रसारण और वितरण पर रोक लगाई जाए और इसकी सामग्री को मानहानिकारक घोषित किया जाए और रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स को 2 करोड़ रुपए हर्जाना देने का आदेश दिया जाए। उन्होंने बताया कि यह रकम टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में कैंसर मरीजों की मदद के लिए दान में दी जाएगी।

