Homeकारोबारकौन है अरुण श्रीनिवास, जिनको Meta ने भारत का नया मैनेजिंग डायरेक्टर...

कौन है अरुण श्रीनिवास, जिनको Meta ने भारत का नया मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया

नई दिल्ली: मेटा ने अरुण श्रीनिवास को अपने भारतीय ऑपरेशंस के लिए प्रबंध निदेशक और प्रमुख नियुक्त किया है। अरुण श्रीनिवास, मेटा में संध्या देवनाथन की जगह लेंगे, जिन्हें हाल ही में कंपनी ने भारत और साउथ ईस्ट एशिया का प्रमुख बनाया है। टेक्नोलॉजी दिग्गज ने बयान में कहा, “हम अरुण श्रीनिवास को भारत में मेटा के प्रबंध निदेशक और प्रमुख के रूप में नियुक्त कर रहे हैं।”

नई भूमिका में श्रीनिवास साझेदारों और ग्राहकों की सेवा के लिए कंपनी के बिजनेस, इनोवेशन और आय प्राथमिकताओं को एक साथ लाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, साथ ही मेटा के बिजनेस का लंबी अवधि का विकास और भारत के प्रति की गई कंपनी की प्रतिबद्धताओं का सपोर्ट करना जारी रखेंगे।

श्रीनिवास भारत चार्टर का नेतृत्व करेंगे

मेटा ने कहा कि श्रीनिवास भारत चार्टर का नेतृत्व करेंगे और देश के प्रमुख ब्रांडों, विज्ञापनदाताओं, डेवलपर्स और भागीदारों के साथ रणनीतिक संबंधों को मजबूत करेंगे जिससे भारत को एक बाजार के रूप में विकसित किया जा सके। कंपनी ने कहा कि वह 1 जुलाई, 2025 से अपनी नई भूमिका में आ जाएंगे और देवनाथन को रिपोर्ट करना जारी रखेंगे।

मेटा की उपाध्यक्ष (भारत और दक्षिण पूर्व एशिया) देवनाथन ने कहा, “भारत, मेटा एआई अपनाने, व्हाट्सएप और रील्स के मामले में अग्रणी है, और अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों के निर्माण, प्रोडक्ट इनोवेशन को आगे बढ़ाने और मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देने में अरुण का प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें देश में मेटा के निरंतर निवेश को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श लीडर बनाता है।”

 प्रबंध निदेशक और प्रमुख नियुक्त किया गया

आईआईएम कोलकाता से पोस्ट-ग्रेजुएट श्रीनिवास को हिंदुस्तान यूनिलीवर, रीबॉक, ओला और निवेश फर्म वेस्टब्रिज कैपिटल जैसी कंपनियों में बिक्री और विपणन नेतृत्व की भूमिकाओं में लगभग तीन दशकों का अनुभव है। श्रीनिवास वर्तमान में भारत में विज्ञापन व्यवसाय के निदेशक और प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैं। 2020 में कंपनी से जुड़ने के बाद देश की सबसे बड़े विज्ञापनदाताओं और एजेंसी पार्टनर्स के साथ मेटा के काम को लीड किया है।

IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version