Wednesday, November 19, 2025
Homeसाइंस-टेकGemini 3 AI मॉडल में क्या कुछ है नया जिसे जियो 5G...

Gemini 3 AI मॉडल में क्या कुछ है नया जिसे जियो 5G प्लान यूजर्स फ्री में कर सकेंगे इस्तेमाल

गूगल का दावा है कि Gemini 3 उसकी अब तक की सबसे स्मार्ट एआई है। यह जानकारी को व्यवस्थित करने, प्रोजेक्ट प्लान बनाने, ट्रैवल प्लान तैयार करने, फाइल्स को समझने और मल्टी-स्टेप टास्क संभालने में पहले से ज्यादा सक्षम है।

रिलायंस जियो ने बुधवार को अपने जियो जेमिनी ऑफरिंग में एक बड़े अपग्रेड का ऐलान किया है। कंपनी ने गूगल के नए Gemini 3 AI मॉडल को जेमिनी प्रो प्लान में शामिल कर दिया है। अच्छी खबर यह है कि यह प्लान सभी जियो के अनलिमिटेड 5G ग्राहकों को बिल्कुल मुफ्त मिलेगा, इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

यह नवीनतम अपग्रेड बुधवार से ही सभी पात्र उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा। कंपनी की कोशिश अधिक से अधिक यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने की है।

Gemini 3 मॉडल में क्या है नया?

कंपनी ने कहा कि है कि जेमिनी प्रो प्लान के तहत यूजर्स को गूगल जेमिनी 3 मॉडल का एक्सेस मिलेगा। यह गूगल का अब तक का सबसे उन्नत एआई मॉडल है, जो मल्टी-मोडल इनपुट यानी तस्वीरें, स्क्रीनशॉट, वीडियो और लंबे निर्देशों को बेहतर ढंग से समझ सकता है।

यह जटिल कामों को आसान तरीके से निपटा सकता है और कम बातचीत में परिणाम देता है। यानी आपको बार-बार प्रॉम्पट नहीं लिखने पड़ेंगे। यह वर्तमान में जेमिनी 3 प्रो वेरिएंट में जेमिनी ऐप, AI Studio और Vertex AI सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस अपग्रेड पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पहली बार है कि कंपनी इतने बड़े पैमाने पर सर्च में जेमिनी को पहले दिन ही शिप कर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि जेमिनी 3 को फोटो, पीडीएफ, या किसी भी स्केच से पूरी वेबसाइट या इंटरैक्टिव लेसन जैसी कोई भी चीज बनाने के लिए दिया जा सकता है।

शुरू में गूगल एआई प्रो सब्सक्रिप्शन सिर्फ 18–25 साल के यूजर्स तक सीमित था, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी 5G अनलिमिटेड प्लान ग्राहकों के लिए खोल दिया है। जियो ने बताया कि 18 महीने की यह फ्री सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान अगर गूगल नए मॉडल या फीचर लॉन्च करता है तो उसका एक्सेस भी ऑटोमैटिक मिलेगा।

कितना और क्या फायदे?

जियो ग्राहकों को गूगल एआई प्रो प्लान का 18 महीने तक फ्री एक्सेस मिल रहा है, जिसकी कुल कीमत करीब 35,100 रुपये बनती है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को कई प्रीमियम एआई सुविधाएं मिलेंगी। इनमें गूगल जेमिनी 3 मॉडल का पूरा एक्सेस, 2टीबी गूगल वन क्लाउड स्टोरेज, इमेज जनरेशन टूल नैनो बनाना और वीडियो निर्माण के लिए Veo 3.1 शामिल हैं। इसके अलावा जीमेल, डॉक्स, शीट्स और ड्राइव जैसे वर्कस्पेस ऐप्स में एआई इंटीग्रेशन मिलेगा, साथ ही व्हिस्क, फ्लो और नोटबुक एलएम जैसे टूल्स में ज्यादा उपयोग सीमा भी उपलब्ध रहेगी।

कैसे करें एक्टिवेट?

यदि आपके पास जियो सिम और एक्टिव अनलिमिटेड 5G प्लान है, तो आप कुछ आसान स्टेप्स में यह सुविधा तुरंत शुरू कर सकते हैं:

MyJio ऐप खोलें (या डाउनलोड करें)।

होम स्क्रीन पर “Claim Now” बैनर दिखेगा, उसपर टैप करेंं।

ब्राउजर में ऑफर डिटेल खुलेंगी, नीचे स्क्रोल करें।

“Agree” पर टैप करते ही प्लान एक्टिवेट हो जाएगा।

    अनिल शर्मा
    अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
    दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Most Popular

    Recent Comments

    प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
    डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
    मनोज मोहन on कहानीः याद 
    प्रकाश on कहानीः याद 
    योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
    प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
    डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा