बेंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु के पुत्तूर में एक किताब दुकान के मालिक के साथ 56.7 लाख का स्कैम हो गया है। स्कैमरों द्वारा उसके साथ ‘यूट्यूब स्कैम’ किया गया है जिसमें उसे यूट्यूब के वीडियो पर फर्जी लाइक के बदले पैसे देने का वादा किया गया था।
द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, शख्स के पास पहले एक मैसेज आया था जिसमें उसे यूट्यूब के वीडियो को सब्सक्राइब और लाइक करने के लिए उसे पैसे देने का ऑफर दिया गया था।
शख्स इसे अच्छा ऑफर समझकर स्कैमरों के झांसा में आ गया था और वह उनके द्वारा बताए गए यूट्यूब वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने लगता है। शख्स को यूट्यूब वीडियो लाइक्स करने के बाद स्क्रीनशॉट स्कैमरों को भेजना पड़ता था।
ऑफर के तौर पर स्कैमर शुरू में शख्स को कुछ भुगतान भी किए थे और उसे वीडियो को लाइक्स और सब्सक्राइब करने के लिए छोटी-छोटी रकम भेजते थे।
शुरुआत में शख्स को स्कैमरों द्वारा 123 और 492 रुपए जैसे छोटी रकम की पेमेंट की गई थी। जब स्कैमरों को लगा कि शख्स उनके झांसे में फंस गया है तब उन लोगों ने उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा दिया था।
रिपोर्ट में दावा है कि स्कैमरों ने टेलीग्राम पर शख्स को ज्यादा कमाई के लिए पैसे निवेश करने की सलाह दी थी और इसके लिए उसे राजी भी करा लिया था। स्कैमरों ने शख्स को कई बैंक खातों में निवेश वाले पैसे लगाने को कहा था।
दावा है कि इसके लिए शख्स ने आपनी दोस्तों से भी उधार लिया था और स्कैमरों के फर्जी निवेश वाले स्कीम में पैसे लगाए थे। शख्स ने करीब 56.7 लाख रुपए बतौर निवेश लगा दिए थे और जब उन पैसों से लाभ लेने की बारी आई तो स्कैमरों ने उसे जवाब देना बंद कर दिया था।
जब स्कमरों द्वारा कोई जवाब नहीं आया और न ही शख्स को कुछ पैसे मिले तो वह समझ गया कि उसके साथ स्कैम हो गया है। इसके बाद उसने मंगलुरु के साइबर इकोनॉमिक एंड नारकोटिक पुलिस में इसकी शिकायत की है।
यूट्यूब स्कैम-ऐसे करें खुद का बचाव
लोगों को इस तरह के स्कैम से बचने के लिए इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है। लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अंजान नंबर से आए कोई भी मैसेज या फिर कॉल पर भरोसा न करें।
अगर आपको कोई आसान तरीके से पैसे कमाने का लालच दिया जात है तो आप सावधान हो जाए क्योंकि 95 फीसदी केसों में इस तरह के ऑफर स्कैम वाले होते हैं। किसी अंजान नंबर या फिर यूपीआई आईडी पर आप किसी किस्म का भुगतान न करें।
कोई भी व्हाट्सऐप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन करने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले लें। किसी अंजान को अपना आधार नंबर, बैंक खाते, डेबीट कार्ड डिटेल, मोबाइल ओटीपी आदि कभी भूल कर भी शेयर न करें।
यहां करें यूट्यूब फ्रॉड की शिकायत
अगर आपको किसी अंजान से स्पैम कॉल आता हैं या फिर आप किसी स्कैम का शिकार हो गए हैं तो इस केस में आप अपने बैंक को तुरंत संपर्क करें और इसकी उन्हें जानकारी दें। बैंक में संपर्क करने से आपके खाते कुछ समय के लिए बंद किए जा सकते हैं जिससे आप और अधिक नुकसान से बच सकते हैं। साइबर एक्सपर्ट कहते हैं कि स्कैम के बारे में जितनी जल्दी शिकायत की जाएगी उतनी ही जल्दी पैसे मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
आप अपने साथ हुए स्कैम की शिकायत अपनी नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर साइबर क्राइम थाना में भी कर सकते हैं। आप अपनी शिकायत को ऑनलाइन राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते हैं। इस पोर्टल को इस तरह के स्कैम को रिपोर्ट करने के लिए बनाई गई है।
आप इस पोर्टल के नंबर 1930 पर भी कॉल कर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। इस नंबर पर कॉल कर स्कैम की जानकारी देने से आपको बैंक खाते को तुरंत फ्रीज कर दिया जाता है जिससे आपके खाते से स्कैमर और पैसा नहीं निकाल पाता है और आपका कोई बड़ा नुकसान नहीं होता है।
इसके आलावा साइबर स्कैम की शिकायतों के लिए आप चक्षु पोर्टल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप इसके वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jsp पर भी जा सकते हैं। यहां पर आप से कुछ जानकारियां पूछी जाएगी और फिर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।