वॉशिंगटन: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ साल 2022 से ‘लगातार संपर्क’ में हैं। अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान मस्क और पुतिन के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है जिसमें कारोबारिक, व्यक्तिगत मामले और यहां तक कि भू-राजनीतिक मुद्दें भी शामिल हैं। मस्क के पुतिन के साथ संपर्क की यह रिपोर्ट रूसी, अमेरिकी और यूरोपीय अधिकारियों के बयान के आधार पर अखबार ने यह दावा किया है।
एलन मस्क पर यह आरोप तब लग रहे हैं जब अगले महीने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और इस चुनाव में वे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन कर रहे हैं। इस चुनाव में ट्रंप को सपोर्ट करने वाले मस्क उनके सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं जो उनके चुनाव को फंड करने वाले बड़े और अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में टॉप पर हैं।
रिपोर्ट के सामने आने के बाद नासा के प्रमुख बिल नेल्सन और हाउस सशस्त्र सेवा समिति के शीर्ष डेमोक्रेट नेताओं ने इसकी जांच की मांग की है। इन आरोपों पर मस्क की ओर से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि ट्रंप के चुनाव अभियान ने मस्क का बचाव किया है।
डोनाल्ड ट्रंप अभियान की राष्ट्रीय प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मस्क को एक “उद्योग नेता” बताया है और कहा है कि ट्रंप के फिर से सत्ता में आने के बाद वे अपने विदेश निति से यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश करेंगें।
एलन मस्क पर चीन की मदद करने का भी लगा है आरोप
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पुतिन ने चीन के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग का पक्ष लेते हुए मस्क से ताइवान में उनकी स्टारलिंक इंटरनेट सेवाओं को आगे बढ़ाने से भी मना किया है।
बता दें कि रूस और चीन करीबी सहयोगी हैं और व्यापार और भू-राजनीतिक कारकों सहित कई अन्य एजेंडों पर दोनों की अच्छी साझेदारी देखने को मिलती है। इन आरोपों पर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मस्क और पुतिन के बीच केवल एक ही फोन कॉल हुआ है।
रिपोर्ट को लेकर कई नेताओं ने मस्क को घेरा है
रिपोर्ट को लेकर कई डेमोक्रेट नेताओं ने भी मस्क पर निशाना साधा है। नासा के प्रमुख की जांच की मांग के बाद डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि एडम स्मिथ ने अमेरिकी सुरक्षा का हवाला देकर अमेरिकी रक्षा विभाग से इसकी जांच की मांग की है।
सीनेटर जीन शाहीन ने कहा है कि मस्क और उनकी कंपनी का रक्षा विभाग के साथ संवेदनशील सैन्य अभियानों में कॉन्ट्रैक्ट हैं, ऐसे में पुतिन के साथ उनके कथित रिश्ते से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
शाहीन सीनेट की विदेश संबंध और सशस्त्र सेवा समितियों दोनों के एक वरिष्ठ सदस्य हैं। उन्होंने पेंटागन से इसकी जांच की मांग की है।
एलन मस्क के रक्षा संबंधित टेक्नॉलॉजी में अहम रोल को देखते हुए नासा प्रमुख नेल्सन ने कहा है कि अगर पुतिन और मस्क के बीच संपर्क के दावे सही साबित होते हैं तो यह नासा और रक्षा विभाग सहित कई अमेरिकी एजेंसियों के लिए चिंता की बात की है।
हालांकि इन आरोपों पर पेनटागन और न्याय विभाग द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि मस्क और उनकी कंपनी स्पेसएक्स अमेरिका सुरक्षा के कई प्रोजेक्ट पर सरकार के साथ काम कर रही है। इन आरोपों से अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी असर पड़ सकता है।
मौजूदा समय में रूस से युद्ध कर रहे यूक्रेन को मस्क की कंपनी स्टारलिंग इंटरनेट की सुविधा भी मुहैया करा रही है। इस युद्ध में अमेरिका और अन्य यूरोपीय देश यूक्रेन के साथ हैं।