नई दिल्ली: आम दिनों में लोगों के साथ फ्रॉड करने वाले स्कैमर त्योहारों के समय और भी एक्टिव हो जाते हैं। वे लोगों के साथ स्कैम करने के लिए नए नए तरकीब खोज लेते हैं। ऐसे में कुछ रिपोर्ट में देश में एक में एक नए तरह का स्कैम का दावा किया गया है जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को टारगेट किया जा रहा है।
इस स्कैम को “फ्लिपकार्ट पे लेटर” के नाम दिया गया है जिसमें धोखेबाज त्योहारों के सीजन का फायदा उठाकर लोगों को लूट रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह स्कैम क्या है और इससे बचने का तरीका क्या है।
क्या है “फ्लिपकार्ट पे लेटर स्कैम”
शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट द्वारा आपने ग्राहकों के खरीदारी को और भी सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए “फ्लिपकार्ट पे लेटर” नामक एक सुविधा लॉन्च की गई है। इसके तहत फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को यह सुविधा देती है कि वे पहले खरीदारी कर लें और खरीदे हुए सामान का भुगतान अपनी सुविधा के अनुसार बाद में करें।
इस सुविधा के तहत फ्लिपकार्ट द्वारा ग्राहकों को पेमेंट करने के कई ऑप्शन दिए जाते हैं। इसके फायदे को देखते हुए कंपनी के ग्राहक इस सुविधा से ज्यादा से ज्यादा जुड़ रहे हैं जिसका फायदा स्कैमर भी उठा रहे हैं।
फ्लिपकार्ट के इस सुविधा को स्कैमर स्कैम का नया तरीका बना लिए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर फ्लिपकार्ट के इस सुविधा को इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को कॉल कर रहे हैं और खुद को फ्लिपकार्ट का आधिकारी बता रहे हैं। इसके बाद वे उन्हें मैसेज के जरिए एक ओटीपी भेज रहे हैं और लोगों से उसे उन्हें शेयर करने को कह रहे हैं।
फ्लिपकार्ट के “फ्लिपकार्ट पे लेटर” सुविधा इस्तेमाल कर रहे लोग यह समझ रहे हैं कि यह कॉल फ्लिपकार्ट से आया है और वे स्कैमरों के झांसे में फंस जा रहे हैं। स्कैमर लोगों को फ्लिपकार्ट पर उनकी खरीद को लेकर झांसे वाले ऑफर दे रहे हैं और उन्हें ओटीपी शेयर करने के लिए तैयार कर ले रहे हैं।
ओटीपी शेयर करते ही लोगों के साथ स्कैम हो जा रहा है और उनकी निजी जानकारियां स्कैमरों के पास पहुंच जा रही है। यही नहीं वे उस ओटीपी के जरिए लोगों के बैंक खातों से पैसे भी निकाल ले रहे हैं। लोगों को जब तक इसकी पूरी जानकारी हो रही है, उससे पहले उनके खाते से पैसे निकाल लिए जा रहे हैं।
“फ्लिपकार्ट पे लेटर स्कैम” से कैसे बचें
“फ्लिपकार्ट पे लेटर स्कैम” से बचने के लिए लोगों को कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है। लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वे किसी अंजान शख्स के साथ कोई भी ओटीपी शेयर न करें।
अगर आपको किसी अंजान नंबर से कॉल आता है तो आप पहले उस नंबर की सही से पहचान कर लें। पूरी तरह से कंफर्म होने के बाद ही कॉल पर किसी अंजान से बात करें। यही नहीं संदिग्ध नंबरों से आए किसी भी कॉल को उठाएं नहीं और अगर आप गलती से कॉल उठा भी लेते हैं तो जितनी जल्दी हो सके आप उस कॉल को काट दें।
अगर किसी अंजान नंबर से कोई कॉल आता है और शख्स आपको जल्दी-जल्दी पेमेंट करने की बात करता है तो यह समझ लें कि यह एक स्कैम है। स्कैमर अक्सर लोगों के साथ जल्दीबाजी करते हैं और उन्हें जल्दी से पेमेंट करने के लिए दबाव देते हैं।
Flipkart Pay Later Scam: स्कैम होने पर यहां करें शिकायत
अगर आपको किसी अंजान से स्पैम कॉल आता हैं या फिर आप किसी स्कैम का शिकार हो गए हैं तो इस केस में आप अपने बैंक को तुरंत संपर्क करें और इसकी उन्हें जानकारी दें। बैंक में संपर्क करने से उनके द्वारा आपके खाते कुछ समय के लिए बंद किए जा सकते हैं जिससे आपको और अधिक नुकसान नहीं होगा।
यही नहीं इस संबंध में आप फ्लिपकार्ट से भी संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट के ग्राहक सेवा नंबर 044-45614700 या 044-66904700 पर कॉल करके फ्लिपकार्ट को इस स्कैम के बारे में जानकारी देनी होगी।
फ्लिपकार्ट द्वारा इस तरह के स्कैम को लेकर कई पोस्ट भी लिखे गए हैं जिसमें फ्लिपकार्ट के नाम पर होने वाले सभी स्कैम के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें आसान भाषा में तस्वीरों के साथ सभी स्कैम को समझा गया है। इन पोस्ट को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- https://stories.flipkart.com/dont-fall-for-fake-message
- https://stories.flipkart.com/fake-offers-fraudulent-sites-2
आप इसकी शिकायत अपनी नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर साइबर क्राइम थाना में भी कर सकते हैं। आप अपनी शिकायत को ऑनलाइन राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते हैं। इस पोर्टल को इस तरह के स्कैम को रिपोर्ट करने के लिए बनाई गई है।
आप इस पोर्टल के नंबर 1930 पर भी कॉल कर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। इसके आलावा साइबर स्कैम की शिकायतों के लिए आप चक्षु पोर्टल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आप इसके वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jsp पर भी जा सकते हैं। यहां पर आप से कुछ जानकारियां पूछी जाएगी और फिर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।