शिमला: स्कैमर हर बार लोगों के साथ स्कैम करने के लिए कुछ न कुछ नया तरीका निकाल लेते हैं। इस बार उनके निशाने पर डिजिटल शादी कार्ड है जिसे लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने जानपहचान वालों को विवाह के निमंत्रण भेजते हैं।
स्कैमर व्हाट्सऐप पर लोगों को डिजिटल शादी के कार्ड के रूप में मैलवेयर भेज रहे हैं जिसे इंस्टॉल करते ही लोगों के फोन का एक्सेस स्कैमरों के पास चला जा रहा है। जालसाज एक्सेस का इस्तेमाल कर लोगों की निजी जानकारी चुरा ले रहे हैं और उस आधार पर उनके साथ फ्रॉड भी कर रहे हैं।
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे किसी अंजान नंबर से आए डिजिटल शादी के कार्ड या फिर किसी एपीके फाइलों (एंड्रॉइड एप्लिकेशन फाइलें) को अपने फोन में इंस्टॉल न करें। पुलिस ने कहा है कि स्कैमर एपीके फाइलों के जरिए लोगों के फोन में मैलवेरल को भेज रहे हैं।
क्या है यह डिजिटल शादी कार्ड व्हाट्सऐप स्कैम
रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर मैलवेयर वाले फर्जी डिजिटल शादी कार्ड को व्हाट्सऐप (Digital Wedding Invitations WhatsApp Scam) के जरिए एक फाइल अटैचमंट में लोगों को भेज रहे हैं।
लोग शादी का कार्ड समझकर जैसे ही मैलवेयर वाले एपीके फाइल को अपने फोन में इंस्टॉल कर रहे हैं, स्कैमरों द्वारा उनका फोन हाईजैक कर लिया जा रहा है। चूंकि लोगों के फोन का एक्सेस उनके पास रह रहा है, वे उनकी सारी डिटेल यहां तक की उनके खातों से बिना उनकी जानकारी पैसे भी निकाल ले रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जारी की चेतावनी
खबर के अनुसार, हिमाचल प्रदेश राज्य CID और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के DIG मोहित चावला ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों सतर्क रहने को कहा है। मोहित चावला ने कहा है कि किसी भी अंजान नंबर से अगर कोई डिजिटल शादी का कार्ड आता है तो उसे क्लिक न करें।
चावला ने आगे कहा है कि इस तरह के कार्ड को इंस्टॉल करने से पहले सही से उसकी पहचान कर लें। उनके अनुसार, जानपहचान वाले नंबरों से शादी के कार्ड आने पर कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जब इस तरह के कार्ड अंजान नंबर से आते हैं तो इस केस में उसकी सही से पहचान करना जरूरी हो जाता है।
किसी भी स्कैम के बारे में यहां करें शिकायत
अगर आपके साथ भी कोई स्कैम हो जाता है और आपके बैंक खाते से पैसे कट जाते हैं तो इस केस में आप सबसे पहले अपनी बैंक को इस बारे में जानकारी दें। आपकी जानकारी देने पर बैंक अधिकारी आपके खाते को तुरंत फ्रीज कर देगें जिससे आपको और अधिक नुकसान नहीं होगा।
इसके बाद आप इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर साइबर क्राइम थाना में करें। आप अपनी शिकायत को ऑनलाइन राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी कर सकते हैं।
इसके लिए आप पोर्टल के नंबर 1930 पर संपर्क करें। आप चक्षु पोर्टल के वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jsp पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।