Homeभारतसीजफायर उल्लंघन के बाद सीमा पर रात में क्या-क्या हुआ? मुख्य प्वाइंट्स...

सीजफायर उल्लंघन के बाद सीमा पर रात में क्या-क्या हुआ? मुख्य प्वाइंट्स में जानें

नई दिल्लीः छह और सात मई की दरम्यानी रात में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया। भारत द्वारा पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के जवाब में यह कार्रवाई की गई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से सीमा पर भारी गोलीबारी देखी जा रही थी। शनिवार को इस संबंध में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौता हुआ और इस समझौते को शाम पांच बजे से लागू करना था। 

युद्धविराम की सबसे पहली घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक्स पोस्ट के माध्यम से की गई। इसके बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बारे में प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी। 

पाकिस्तान ने किया युद्धविराम का उल्लंघन

हालांकि, युद्धविराम के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में फिर से ड्रोन देखे गए और सीमा पर गोलीबारी भी हुई। इन पर काबू पाने के लिए भारत की तरफ से वायु रक्षा प्रणाली का सहारा लिया गया। 

इसकी जानकारी भी विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रात 11 बजे एक ब्रीफिंग में दी कि पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है और सैन्य बलों द्वारा इसका तत्परता से जवाब दिया गया है। 

ऐसे में कुछ मुख्य बिंदुओं से समझने की कोशिश करेंगे कि रात में सीमा पर क्या-क्या हुआ? 

1. पंजाब के कई जिलों एहतियात के तौर पर एक बार फिर से ब्लैकआउट किया गया। इनमें फाजिल्का, मोगा, कपूरथला, पठानकोट, फिरोजपुर और अन्य जिले शामिल हैं। 

2. इस बाबत अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने सुबह साढ़े पांच बजे के करीब एक बयान जारी कर कहा कि बिजली बहाल कर दी गई है लेकिन रेड अलर्ट जारी है।

3. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस बयान में कहा गया कि लोगों की सुविधा के लिए बिजली बहाल कर दी गई है लेकिन अभी भी रेड अलर्ट जारी है। रेड अलर्ट को देखते हुए सायरन बजते रहेंगे। इस बयान में यह भी कहा गया कि कृपया घर से निकलें। अंदर रहें और खिड़कियों के पास न रहें। जब हमें ग्रीन सिग्नल मिलेगा तो हम आपको सूचना देंगे। इसके साथ ही इस बयान में नागरिकों से न घबराने की बात भी की गई थी। 

4. पंजाब के अलावा गुजरात के भी कुछ जिलों में ब्लैकआउट की घोषणा की गई थी। इनमें कच्छ, जामनगर, संतालपुर तालुका, पाटन और बनासकाठा शामिल हैं।

5.  इस बारे में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा “कच्छ जिले में कुछ ड्रोन देखे गए। अब पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं।”

6. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर में भी एहतियाती तौर पर फिर से ब्लैकआउट लागू किया गया। 

7. व्हाइट नाइट कोर्प्स ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सैन्य स्टेशन की परिधि में देखे गए एक युवक से हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया। 

8. वहीं, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान युद्धविराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध है और भारत को दोषी ठहराया। इस बारे में समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा कुछ क्षेत्रों पर उल्लंघन किया जा रहा है लेकिन हमारे बल जिम्मेदारी और संयम के साथ काम कर रहे हैं। 

9. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की तरफ से कहा गया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है। हालांकि, यह भी कहा गया कि सुरक्षा के मद्देनजर उड़ानों के शेड्यूल में कुछ बदलाव संभव है और सुरक्षा चौकियों पर लंबा समय लग सकता है। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version