Thursday, October 16, 2025
Homeभारतकैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

नई दिल्ली: भारत ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ की निंदा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की।

जायसवाल ने एक बयान में कहा, “हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ के बारे में रिपोर्ट देखी है। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पूजा स्थलों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं।”

हिंदू विरोधी संदेश लिखकर हुई तोड़फोड़

कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में स्थित सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक, बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में ‘भारत विरोधी’ संदेश लिखकर तोड़फोड़ की गई।

‘हिंदू विरोधी’ संदेशों में ‘हिंदू वापस जाओ’ जैसे वाक्यांश शामिल थे, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय चिंतित हो गया।

अमेरिका के लिए बीएपीएस के आधिकारिक पेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना का विवरण साझा करते हुए कहा कि वे ‘नफरत को कभी जड़ नहीं जमाने देंगे’ तथा शांति और करुणा कायम रहेगी।

एक्स पोस्ट में, बीएपीएस पब्लिक अफेयर्स ने लिखा, “एक और मंदिर का अपवित्रीकरण, इस बार चिनो हिल्स, सीए में, हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ डटकर खड़ा है। चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में समुदाय के साथ मिलकर, हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे। हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा बनी रहे।”

सीओएचएनए ने एक्स पर साझा किया विवरण

उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (सीओएचएनए) ने भी एक्स पर घटना का विवरण साझा किया और कहा कि कैलिफोर्निया में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर का अपमान लॉस एंजिल्स में ‘तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह’ से पहले हुआ।

सीओएचएनए ने ट्वीट किया, “एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई – इस बार चिनो हिल्स, सीए में प्रतिष्ठित बीएपीएस मंदिर में। यह दुनिया में एक और दिन है जब मीडिया और शिक्षाविद इस बात पर जोर देंगे कि हिंदू विरोधी कोई नफरत नहीं है और #हिंदूफोबिया सिर्फ हमारी कल्पना की उपज है। यह आश्चर्य की बात नहीं है कि ऐसा तब होता है जब लॉस एंजिल्स में तथाकथित ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ का दिन करीब आ रहा है।”

पोस्ट में 2022 से मंदिरों में तोड़फोड़ के अन्य हालिया मामलों को सूचीबद्ध किया गया है और मामले की जांच की अपील की गई है।

यह नवीनतम घटना न्यूयॉर्क में बीएपीएस मंदिर में इसी तरह की घटना के 10 दिनों से भी कम समय बाद हुई है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा