Friday, October 17, 2025
Homeखेलकूदविराट कोहली ने #269 पोस्ट कर टेस्ट करियर को कहा अलविदा, जानें...

विराट कोहली ने #269 पोस्ट कर टेस्ट करियर को कहा अलविदा, जानें क्या है इसका मतलब?

नई दिल्लीः विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। विराट ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने टेस्ट करियर को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा। इसके साथ ही कोहली ने #269 साइनिंग ऑफ भी लिखा। ऐसे में यह चर्चा का विषय है कि आखिर #269 का क्या मतलब है? 

दरअसल टेस्ट क्रिकेट में जब कोई खिलाड़ी डेब्यू करता है तो उसे कैप पहनाई जाती है जिसका एक नंबर होता है। विराट कोहली की टेस्ट कैप का नंबर 269 है। ऐसे में कोहली ने इस कैप को याद करते हुए #269 के साथ पोस्ट किया। 

विराट अब हाल ही में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने जून से शुरू हो रही है। ऐसे में कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बगैर भारतीय टीम खेलती नजर आएगी। 

क्या है कोहली के टेस्ट आंकड़े? 

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जून 2011 को किया था। वहीं, आखिरी मुकाबला सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। करीब 14 साल लंबे टेस्ट करियर में कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान कोहली ने 210 पारियों में 9,230 रन बनाए। क्रिकेट के सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट में कोहली ने 30 शतक और 51 अर्धशतक जड़े। इस फॉर्मेट में कोहली का औसत 46.85 का रहा। 

वहीं, विराट के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सात दोहरे शतक लगाए हैं जो अब तक किसी ने नहीं लगाए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में कोहली का उच्चतम स्कोर 254 रन नॉटआउट है। 

BCCI के सामने संन्यास की इच्छा जाहिर

कोहली ने हाल ही में बीसीसीआई के सामने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड कोहली को संन्यास न लेने के लिए मना रहा था। कोहली के संन्यास के ऐलान के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर उन्हें धन्यवाद कहा है। कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए बोर्ड ने लिखा “धन्यवाद विराट कोहली 
टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी। “

वहीं कोहली के संन्यास पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिवीलियर्स ने भी एक्स पर बधाई लिखते हुए कहा है कि आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा