Will WhatsApp be closed in India, why is such a discussion going on? Know what this whole matter is
व्हाट्सऐप ने कहा है कि अगर उस एन्क्रिप्शन तोड़ने का दबाव बनाया गया तो वह भारत छोड़ देगा। कंपनी ने कोर्ट में यह बात कही है। आखिर ये पूरा मामला क्या है जिसे लेकर इतनी चर्चा चल रही है? गूगल जैसी बड़ी कंपनी भी जांच में सहयोग करती हैं। फिर व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा को क्या समस्या है? क्या प्राइवेसी की आड़ में अपराधियों को बचाना कहीं से भी सही है?