ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हादसे में हुई। मौत के बाद ईरान का एक तबका खुशी से झूम उठा। ईरान में कुछ जगहों पर पटाखे फोड़े गए। ब्रिटेन और अमेरिका में जश्न मनाया गया। आखिर जश्न मनाने वाले लोग कौन हैं?
ईरान के राष्ट्रपति की मौत पर जश्न क्यों? उन्हें क्यों कहा जाता था ईरान का कसाई?
केवल ईरान ही नहीं बल्कि ब्रिटेन और अमेरिका में भी जश्न मनाया गया है।
/bole-bharat/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/Why-celebrate-the-death-of-Iran-President-ebrahim-raisi-Why-was-he-called-the-butcher-of-Iran.jpeg)