हाथरस हादसे में नेता सूरजपाल जाटव का नाम लेने से क्यों बच रहे हैं?

हाथरस हादसे में शामिल अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एडिट
Why are indian leaders avoiding taking the name of Surajpal Jatav alias Narayan Sakar Hari alias Bhole Baba in Hathras accident

हाथरस हादसे में नेता सूरजपाल जाटव का नाम लेने से क्यों बच रहे हैं? (फोटो-बोले भारत)

यूपी के हाथरस हादसे में अभी तक 121 लोगों की जान चली गई है। यह हादसा ​​भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुआ था। भोले बाबा जिन्हें सूरजपाल जाटव उर्फ ​​नारायण साकार हरि के नाम से भी जाना जाता है। इस हादसे में शामिल अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हादसे को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेर रहा है और इससे जुड़े लोगों के साथ कड़ाई से पेश आने की मांग कर रहा है। हादसे का जिक्र तो सभी कर रहे हैं लेकिन कोई भी नेता भोले बाबा का नाम लेने से बच रहे हैं। ऐसे में कौन हैं ये भोले बाबा और नेता उनका नाम लेने से क्यों बच रहे हैं, आइए जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article