इजरायल और फिलिस्तीन लड़ रहे हैं। कब से लड़ रहे हैं? इस सवाल के जवाब में कुछ लोग कहेंगे कि 1948 से लड़ रहे हैं। उनके मुताबिक 1948 में ब्रिटेन जब वो इलाका खाली कर रहा था तो उसने वहां पर यहूदी देश इजरायल की नींव रख दी थी। और उसके जाने के बाद से ही लड़ाई चल रही है। लेकिन क्या सिर्फ इजरायल और फिलिस्तीन ही लड़ रहे हैं? नहीं। उनके पीछे बड़ी-बड़ी ताकते हैं जो लड़ रही हैं। अरब के मुल्क इजरायल के वजूद को स्वीकार नहीं करते हैं। ठीक उसी तरह दुनिया के बहुत से देश ऐसे हैं जो फिलिस्तीन के वजूद को स्वीकार नहीं करते। उनके मुताबिक फिलिस्तीन को देश मानना सही नहीं है। लेकिन ये सिर्फ एक पहलू है। आधा अधूरा सच। पूरा सच क्या है? ये इस वीडियो में जानने और समझने की कोशिश करेंगे। |
इजराइल और फिलिस्तीन का युद्ध क्यों और कब से?
अरब के मुल्क इजरायल के वजूद को स्वीकार नहीं करते हैं। ठीक उसी तरह दुनिया के बहुत से देश ऐसे हैं जो फिलिस्तीन के वजूद को स्वीकार नहीं करते...
/bole-bharat/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/israel-hamas-war.jpeg)