फिलिस्तीन के गाजा में करीब सात महीने से बमबारी हो रही है। इजराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। इस युद्ध को रोकने के लिए अब तक की सारी कोशिशें नाकाम रही हैं। इसी हफ्ते कतर और मिस्र ने सीजफायर के लिए एक मसौदा तैयार किया था। जिसे इजराइल ने ठुकरा दिया। इजराइल का कहना है कि इस युद्ध के दो ही लक्ष्य हैं। हमास के कब्जे में मौजूद इजराइली नागरिकों की रिहाई और हमास की सैन्य क्षमता का खात्मा। इसके साथ ही इजराइल ने दक्षिणी गाजा के राफा शहर पर बमबारी शुरु कर दी है। आखिर ये युद्ध कब थमेगा?