कैसी होती है एक महिला नेता की जिंदगी? पूर्व भाजपा विधायक अनिता लोधी खोले कई राज

अनिता लोधी उत्तर प्रदेश की बीजेपी नेता हैं। अनिता पश्चिमी उत्तर प्रदेश की डिबाई विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं। वो पिछड़ी जाति, लोधी समाज से आती हैं और पूरे प्रदेश में इकलौती लोध नेता हैं।

एडिट
कैसी होती है एक महिला नेता की जिंदगी? पूर्व भाजपा विधायक अनिता लोधी खोले कई राज

फोटोः बोले भारत

अनिता लोधी उत्तर प्रदेश की बीजेपी नेता हैं। अनिता पश्चिमी उत्तर प्रदेश की डिबाई विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं। वो पिछड़ी जाति, लोधी समाज से आती हैं और पूरे प्रदेश में इकलौती लोध नेता हैं। उनके परिवार में कोई राजनीति से जुड़ा नहीं है।

राजनीति में उनका आना अचानक हुआ लेकिन जब वो आईं तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूरी ठसक के साथ राजनीति की दुनिया में पैर जमाकर बैठ गईं। उनके छोटे बाल, उनकी चाल ढाल, उनकी बेबाक बातों के चलते वो आलोचकों के निशाने पर भी रहीं।

बोले भारत के इस इंटरव्यू में हमने उनसे जानने की कोशिश की पिछड़े समाज की महिला का नेता बनना कितना आसान या कितना मुश्किल रहा है। कैसी होती है एक महिला नेता की जिंदगी, उसकी दिनचर्या।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article