लोकसभा चुनाव के बीच आरक्षण पर इन दिनों खूब बहस हो रही है। खासकर इसमें जबसे धार्मिक आधार पर आरक्षण का एंगल आया है, तो इस पर कई तरह की बातें शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कई चुनावी सभा में इस विषय का जिक्र किया। इस पूरे मुद्दे पर बोले भारत ने सुप्रीम कोर्ट के वकील आरके सिंह से बात की। धार्मिक आधार पर आरक्षण क्या वाकई दिया जा सकता है? संविधान इस बारे में क्या कहता है और अगर ऐसा होता है तो किन लोगों के हक में सेंधमारी होगी? यहां देखिए इस पूरे मामले पर दिलचस्प चर्चा...
मुस्लिम आरक्षण से किनके हक में लगेगी सेंध? और क्या कहता है संविधान?
धार्मिक आधार पर आरक्षण क्या वाकई दिया जाना चाहिए? संविधान इस बारे में क्या कहता है और अगर ऐसा होता है तो किन लोगों के हक में सेंधमारी होगी? देखिए पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट के वकील आरके सिंह के साथ ये दिलचस्प चर्चा...
/bole-bharat/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/muslim-reservation-1.jpg)