जासूस ज्योति मल्होत्रा का काला चिट्ठा !: ज्योति मल्होत्रा, जो कि पेशे से एक यूट्यूबर है। ज्योति लगातार पाक आती-जाती रहती थी। चीन और नेपाल भी गई। सामान्य घर की ज्योति, अक्सर हाई-प्रोफाइल यात्रा करती पाई गई थी। पाकिस्तान में खास खातिरदारी, और पाक हाई कमीशन में इफ्तार पार्टी ज्योति के लिए आम बात थी। कनेक्शन ये कि पाक हाई कमीशन के अफसर ज्योति के खास हो चले थे।

ज्योति पाक एजेंट की मदद करने और खुफिया जानकारी साझा करने के इल्जाम में गिरफ्तार है। बताया जा रहा है कि पहलगाम हमले से कुछ समय पहले ज्योति वहां घूमने भी गई थी। सवाल उठता है आखिर क्यों और कैसे ज्योति ने देशद्रोह का रास्ता चुना ! क्या ये हनी ट्रैपिंग का मामला है, या इसके तार कहीं और भी जुड़े हुए हैं...आइए विस्तार से जानते हैं इस वीडियो में...