रुह अफजा को जिहादी शरबत के विवाद से जोड़ा गया लेकिन लाल रंग के इस मीठे शरबत की पहचान और स्वाद की १०० साल से भी पुरानी कहानी बेहद दिलचस्प है। पाकिस्तान से लेकर भारत तक रुहअफजा को दुनिया से मिलवाने वाले हकीम अब्दुल हमीद की समाजसेवा और दिल्ली में उनकी प्रॉपर्टी की कहानी आपको जरुर जाननी चाहिए। इस विशेष पॉडकास्ट में विख्यात पत्रकार विवेक शुक्ला से जानिए रुहअफजा के जायके की अनसुनी कहानी।