खालिस्तान-पाकिस्तान का एक साथ होगा इलाजः M S Bitta

Anti Terrorist के मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि पाकिस्तान और खालिस्तान का इलाज एक साथ होगा। उन्होंने पहलगाम हमले के बारे में खुलकर बात की।

मोदी सरकार ने पहलगाम की चोट की जवाबी तैयारी कर ली है। बीते दिनों, सेना, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, CDS, NSA KS के साथ मीटिंग की गई। भारतीय राजनीति का जाना माना चेहरा और Anti Terrorist Front के MS Bitta ने भी पाकिस्तान और पहलगाम हमले के कई से राज खोले। बातचीत में बिट्टा ने बताया कि देश पर हुए हमले के बाद, हर भारतीय को सिर पर कफन बांध पर जात-धर्म को एक किनारे रख कर एक साथ खड़े रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article