मोदी सरकार ने पहलगाम की चोट की जवाबी तैयारी कर ली है। बीते दिनों, सेना, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, CDS, NSA KS के साथ मीटिंग की गई। भारतीय राजनीति का जाना माना चेहरा और Anti Terrorist Front के MS Bitta ने भी पाकिस्तान और पहलगाम हमले के कई से राज खोले। बातचीत में बिट्टा ने बताया कि देश पर हुए हमले के बाद, हर भारतीय को सिर पर कफन बांध पर जात-धर्म को एक किनारे रख कर एक साथ खड़े रहना चाहिए।