सैम मॉनेक्शा के बंगले की ऐतिहासिक दास्तां

बोलते बंगले के इस एपिसोड में उन बंगलों की कहानी, जिनकी दीवारें गवाह हैं भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan War) के ऐतिहासिक युद्धों की।

अंग्रेजों के सेना चीफ का बंगला जिसमें रहते हैं भारत के आर्मी चीफ। कहानी बहादुरों के बहादुर सैम मानेकशॉ की, जिनकी शौर्य गाथा सदियों तक गाई जाएगी। 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध (1971 War), 1999 कारगिल युद्ध (Kargil War) , उरी (URI, The Surgical Strike), पुलवामा (Pulwama Attack) से लेकर वर्तमान भारत-पाक तनाव की कहानी।  कहानी उन दीवारों की, उन बंगलों की जिन्होंने सुने हैं युद्ध के शंखनाद (Pahalgam Attack)। बंगले जो साक्षी हैं ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के।  देखिए बोलते बंगले का हमारा ये खास एपिसोड।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article